Why-a-black-rounded-part-in-the-Laptop-Charger-socket ?
लैपटॉप चार्जर के सॉकेट के पास क्यों होता है एक काला गोल हिस्सा?
अगर आपने लैपटॉप का एडैप्टर (चार्जर) ध्यान से देखा है तो कभी न कभी आपके दिमाग में यह बात भी जरूर आई होगी कि इस चार्जर के सॉकेट के पास यह काले रंग का छोटा सा सिलेंडर रूपी हिस्सा क्यों होता है.
यह हो सकता है कि आप इसे यूं ही बेकार समझें लेकिन कंप्यूटर-टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के लिए यह लैपटॉप का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. सिलेंडरनुमा यह काला-सफेद हिस्सा मॉनिटर, प्रिंटर, वीडियो कैमरा, एचडीएमआई केबल और अन्य कंप्यूटर उपकरणों के केबल (तार) में लगा हुआ देखा जा सकता है.
कई नाम है इसके
सिलेंडरनुमा इस हिस्से को फेराइट बीड या फेराइट चोक या फेराइट सिलेंडर के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा इसे ब्लॉक्स, कोर्स, रिंग्स, ईएमआई फिल्टर्स या चोक्स भी कहा जाता है.