Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-04-06-2016-www.KICAonline.com-HINDI
संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिए गए एक व्यक्तव्य के अनुसार डमस्कस भी तीन और क्षेत्रों को सीमित सहायता पहुंचाने के लिए सहमत हुआ है, लेकिन उसने दो अन्य क्षेत्रों के लिए अनुरोध ठुकरा दिया है।ये सहायता सुरक्षा परिषद की संयुक्त राष्ट्र द्वारा वहां फंसे नागरिकों के लिए विमान से खाद्य पदार्थ और दवाईयां गिराये जाने की योजनाओं पर चर्चा के बाद शुरू हुई है।सीरियाई द्वारा किये गये हवाई हमलों में अब तक अलेप्पो
हालांकि अमेरिका ने भारत का समर्थन किया था और कहा था कि भारत मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था की आवश्यकताओं को पूरा करता है और इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।भारत ने ये कवायद चार जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले शुरू की है। अब भारत के इस आवेदन पर 9-10 जून को विएना में होने वाली बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा।1975 में न्यूमक्लियर सप्लाकयर्स ग्रुप की स्थाापना की गई थी। मौजूदा समय में 49 देश इसके सदस्यय हैं।परमाणु हथियार बनाने में इस्तेूमाल की जाने वाली सामग्री की आपूर्ति से लेकर
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने मंत्रालय के दो साल की उपल्बधियों की जानकारी देते हुए बताया 1 मई को शुरू हुई उज्जवला योजना से एक महीने के भीतर ही करीब एक लाख मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा चुके है।वर्तमान वित्त वर्ष में ही सरकार 1.5 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त गरीब महिलाओं को देने वाली है। उन्होंने कहा कि फर्जी गैस कनेक्शनों के बंद होने से पिछले 2 वर्षो में 22 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई है।
Moto2 rider Luis Salom died after crashing during practice for the Catalunya Grand Prix on Friday. He was 24.The death of the Spanish rider was announced at a news conference a few hours after the incident at a fast turn on the Barcelona track.“He underwent surgery but despite the best efforts of the trauma team, he passed away,” said Giancarlo Di Filippo, a medical director for the International Motorcycling
स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के 100 प्रतिष्ठित धरोहर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जगहों को ध्यान में रखते हुए विशेष सफाई योजना की शुरुआत करने का फैसला किया गया है। इन 100 जगहों की सूची को अंतिम रूप देने पर बातचीत चल रही है और जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस योजना को शुरु करने की पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में की गई है। इस योजना की शुरुआत पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की
अफगानिस्तान में अफगान-भारत मैत्री बांध (सलमा बांध) का निष्पादन और कार्यान्वयन भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीन उपक्रम डब्ल्यूएपीसीओएस लिमिटेड ने किया है। अफगान-भारत मैत्री बांध एक बहुउद्देशीय परियोजना है जिसका मकसद अफगानिस्तान के लोगों के लिए 42 मेगावाट क्षमता का बिजली उत्पादन, 75000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई, जल आपूर्ति और अन्य लाभ उपलब्ध
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 4 जून 2016 से 8 जून 2016 तक अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर अपनी कई पोस्टों में कहा : "मैं कल से शुरू होने वाली अपनी अफगानिस्तान यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हूं। कल मैं और राष्ट्रपति अशरफ गनी हेरात में अफगानिस्तान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन करेंगे। यह बांध हमारी मैत्री का प्रतीक है और हमारा उम्मीदों को
स्पोर्ट्स चैनल ईएसपीएन की ओर से विश्व भर के टॉप-100 खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी. इस सूची में भारत के केवल दो क्रिकेटर शामिल हैं और यह दोनों ही क्रिकेटर भारतीय हैं.टीम इंडिया के वनडे, टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस सूची में शामिल हैं.ईएसपीएन वर्ल्ड फेम-100 रैंकिंग में कोहली 8वां स्थान हासिल किया तो वहीं धोनी 13वें स्थान पर हैं.क्रिकेट के अतिरिक्त भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी इस सूची में शामिल हैं. सानिया इस
भारत ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के मिसाइल कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं होगा.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था में प्रवेश भारत की कोशिश रास्ते पर है और सदस्यता देने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है.भारत राजनयिक माध्यमों से वियना में एचसीओसी सेंट्रल कांटेक्ट की अधिसूचना जारी होने के साथ बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार के लिए हेग आचार संहिता (एचसीओसी) में शामिल हो
तमिलनाडु स्थित वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह को इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्टम एकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा श्रेष्ठ लागत प्रबंधन के लिए वर्ष 2015 के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. बंदरगाह को यह पुरस्कार लघु जनसेवा श्रेणी में उल्लेंखनीय योगदान के लिए दिया गया.वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह ने लागत प्रबंधन 2015 के लिए 13वें राष्ट्री पुरस्कार में शिरकत की जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया. बंदरगाह को तीसरी बार इस पुरस्कार से
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी 5 देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत अफगानिस्तान के हेरात पहुंचे जहां उन्होंनेे भारत की मदद से तैयार हुए सलमा डैम का उद्धाटन किया, इस अवसर पर उनके साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति गनी ने प्रधानमंत्री मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'गाजी अमानुल्लाह खान पदक' से
वाशिंगटन। इंटरनेशनल एक्सपेडिटेड ट्रैवलर इनिशिएटिव (ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम) में प्रवेश पाने वाला अमेरिका के साथ भारत नौंवां देश बन गया है। अमेरिका के कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर बिना किसी परेशानी प्रवेश पाने के लिए दोनों देशों ने MoU पर हस्ताक्षर किए। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अमेरिका के कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर भारतीय यात्रियों को पहुंचने पर परेशानी न हो इसके लिए यह पहल की गयी है। अभी इसे लागू करने में
ताशकंद । महिला ग्रैंडमास्टर भक्ति कुलकर्णी और ग्रैंडमास्टर एसपी सेतुरमन ने इतिहास रचते हुए आज यहां संपन्न एशियाई महाद्वीपीय महिला एवं ओपन Chess चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। भक्ति ने अंतिम दौर में वियतनाम की होएंग थी बाओ ट्राम के साथ ड्रा खेलकर खिताब अपने नाम किया जबकि सेतुरमन ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए चीन के वेई ई को हराया। भक्ति ने सात अंक के साथ खिताब
लंदन, प्रेट्र : वैज्ञानिकों ने अब तक के सबसे पुराने पौधे के रूट स्टेम सेल्स को ढूंढने में सफलता हासिल की है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 32 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म से इसका पता लगाया है। यह अवधि कार्बोनीफेरस काल की है। इस समय कोयले का निर्माण हुआ था।शोधकर्ताओं ने इसके जरिये उस समय के पौधों की जड़ों की संरचना के बारे में भी पता लगाया है। स्टेम सेल्स मल्टीसेल्युलर (बहु-कोशकीय)
पेरिस। मूसलाधार बारिश के कारण फ्रांस और जर्मनी में कई नदियों के तटबंध टूट गए हैं। बाढ़ के कारण पेरिस का विश्व प्रसिद्ध लॉवर अौर मूसी डी अोरसी म्यूजियम को बंद कर दिया गया है। यहां के सोइन नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर पिछले तीन दशक के सबसे उपर है।टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यूरोप में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रहा है। बाढ़ से अब तक 14 लोगों के
नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे 163वें स्थान पर पहुंच गई है। ईरान और कोरिया एशिया में दो सर्वाधिक रैंकिंग वाली टीमें हैं। उनकी विश्व रैंकिंग क्रमश: 39 और 50 है। अर्जेंटीना पहले और बेल्जियम दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ताजा विश्व रैंकिंग में चिली को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और वह दो स्थान नीचे लुढ़ककर 1293 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक
नई दिल्ली। दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के लिए नामित किया गया है। यदि उन्हें दो से चार अगस्त के बीच होने वाले आईओसी सत्र के लिए चुना गया तो वे दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला बन जाएंगी। स्विट्जरलैंड स्थित आईओसी ओलिंपिक अभियान की सर्वोच्च संस्था है और उसकी ग्रीष्म और शीतकालीन
हरिकिशन शर्मा, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के आयात पर भारी भरकम खर्च को देखते हुए नीति आयोग ने घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को प्रोत्साहन पैकेज देने की वकालत की है। आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में एक अरब डालर निवेश करने वाली और 20 हजार नौकरियां देने वाली कंपनियों को दस साल तक टैक्स में छूट देने का सुझाव दिया है। माना जा रहा है कि सरकार अगर आयोग के सुझावों पर
नई दिल्ली, (पीटीआई)। देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर मई में लगातार दूसरे महीने घटी है। पिछले साल नवंबर के बाद से इसमें सबसे कम बढ़त दर्ज की गई, इस स्थिति को देखते हुए रिजर्व बैंक पर प्रमुख नीतिगत दरों में कटौती का दबाव बढ़ेगा।सेवा क्षेत्र की गतिविधि का आकलन करने वाले निक्केई सेवा गतिविधि सूचकांक मई में घटकर 51.0 रह गया जो अप्रैल में 53.7 था। इससे कारोबारी गतिविधियों में धीमे विस्तार का संकेत
नई दिल्ली, आइएएनएस। भारत से विकासशील देश का तमगा हट गया है। विश्व बैंक की विश्लेषण संबंधी सभी रिपोर्टो में उसे 'निम्न मध्य आय' वाले देशों की श्रेणी में रखा जाएगा। उसने अपनी खास रिपोर्टो के लिए देशों के वर्गीकरण के तरीके में फेरबदल किया है। देशों का समूहीकरण बेहतर तरीके से हो, इस मकसद से ऐसा किया गया है। विश्व बैंक में डाटा वैज्ञानिक तारिक खोखर ने कहा कि विश्व विकास संकेतकों से जुड़े
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेशी कंपनियों को अब इस बात का ऐतबार हो गया है कि भारत में तेल कीमतों को तय करने में सरकार फिर से हस्तक्षेप नहीं करेगी। यही वजह है कि सऊदी अमारको, टोटाल जैसी बहुराष्ट्रीय तेल मार्केटिंग कंपनियां भारत में पेट्रोल पंप खोलने को तैयार हैं। भारत ने वर्ष 2002 में ही विदेशी कंपनियों को पेट्रो उत्पादों की खुदरा मार्केटिंग में उतरने की इजाजत दी थी लेकिन अभी तक किसी भी विदेशी
लॉस एंजिलिस. उसेन बोल्ट को 2008 ओलिंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का गोल्ड मेडल गंवाना पड़ सकता है। खुलासा हुआ है कि टीम के उनके साथी नेस्टा कार्टर उन 32 एथलीट्स में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं। जमैका ग्लीनर ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया। ग्लीनर ने कहा कि बीजिंग खेलों के कार्टर के 'ए' नमूने के पुन: परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइल एक्सानियामिन के अंश पाए गए हैं।
ओसाका, प्रेट्र : भारतीय अर्थव्यवस्था कुछ ही बरस में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर पांच ट्रिलियन यानी 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह भरोसा जताते हुए कहा कि भारत सरकार आर्थिक रफ्तार को और तेज करने के लिए सुधार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में जुटी है। इन आर्थिक सुधारों से भारत को सबसे तेज रफ्तार बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही इस वजह से भारतीय
नई दिल्ली। मालाबार में भारत-अमेरिका और जापान सैनिकों के बीच अभ्यास की ख़बर जहां पहले ही भारत के पड़ोसी चीन की आंखों में खटक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वियतनाम को ब्रह्मोस सुपर सोनिक मिसाइल बेचने का फैसला चीन को और नाराज कर सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि जिस वक्त रक्षामंत्री वियतनाम की यात्रा पर 5 और 6 जून को वियतनाम में रहेंगे, उस समय भारत-रूस के
पेरिस। फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में दो भारतीय लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा आमने-सामने थे। जिसमें दिग्गज पेस टेनिस सनसनी सानिया पर भारी पड़े। पेस और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने मिक्स्ड डबल्स खिताब जीतकर करियर स्लैम पूरा किया।पेस और हिंगिस ने सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार
एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना के लिए बोली लगाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।एसजीबी के तहत सोने के रूप में सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। यह सोने को भौतिक रूप में रखने के बदले उसका विकल्प उपलब्ध कराती है। ये बॉन्ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा बताए गए दाम पर निवेशक
मुंबई : महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खडसे पर जमीन घोटाला और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबियों से फोन पर बातचीत का आरोप है. पिछले कुछ दिनों ने उनपर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी. इस बीच आज सुबह करीब साढे दस बजे
फीनिक्स (यूएस). बॉक्सर मुहम्मद अली नहीं रहे। वे 74 साल के थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। वर्ल्ड चैम्पियन रहे इस बॉक्सिंग लेजेंड को गुरुवार को फीनिक्स के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 1960 के रोम ओलिंपिक में एक रेस्त्रां में किसी ने उन पर नस्ली कमेंट कर दिया था। इससे नाराज होकर उन्होंने अपना गोल्ड मेडल ओहियो नदी में फेंक दिया था। 1996 में अटलांटा ओलिंपिक के दौरान उन्हें यही गोल्ड मेडल
नई दिल्ली/हेरात. नरेंद्र मोदी का 5 देशों का दौरा शनिवार को शुरू हो गया। सबसे पहले पीएम अफगानिस्तान पहुंचे। यहां हेरात में उन्होंने 1700 करोड़ रुपए की कॉस्ट से तैयार सलमा डैम का इनॉगरेशन किया। इस दौरान मोदी के साथ अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी भी मौजूद थे। वेस्टर्न हेरात की चिश्त-ए-शरीफ नदी पर बने इस डैम से 75,000 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और 42 मेगावॉट बिजली पैदा होगी।
1 comment:
Some operators flinch at the cost, complication, and time dedication of getting licensed, as a substitute choosing to cross their fingers and hope they'll fly under the radar indefinitely. However, the heavy fines most international 카지노 사이트 locations impose for organizing illicit gambling activities are only the start of the problems you’ll face when you determine to run an unlicensed on line casino. Make a clear outline of your organization, including the company structure and whether or not it's a partnership, company, or limited liability company. You wants to|must also} present info on the stakeholders and different key players, nicely as|in addition to} making staffing projections. A business plan just isn't solely a necessity for operations, but for applying for a license and even attracting investors.
Post a Comment