प्रतियोगिता परीक्षा
की दुनिया में किरण प्रकाशन एक बहुचर्चित एवं प्रख्यात नाम है. बिहार से शुरू होने
वाला यह प्रकाशन हाउस आज भारत के सभी प्रमुख प्रान्तों कि पहली पसंद बन गया है. आज
तक हिंदी, मराठी, गुजराती, अंग्रेजी
इत्यादि तथा अन्य भाषाओँ में लाभप्रद पुस्तकों द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा के
परीक्षार्थियों को सफलता के नए आयाम गढ़ने में मददगार रहा है. अपने लगभग पचास
वर्षों के ऐतिहासिक सफर के दौरान लाखों नहीं बल्कि करोडों लोगों को इस संसथान ने
सरकारी नौकरी पाने में मदद की है और विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी पदों के लिए एक
सक्षम व्यक्ति की नियुक्ति में सहायक रहा है.
एक कहावत है कि
“साधक के पास उचित साधन न हो तो वो लक्ष्य साधने में असफल हो जाता है.”
और हमें गर्व है कि
आप जैसे परीक्षार्थियों कि साधना में हमारा योगदान एक ऐसे साधन प्रदान करने वाले
का बन गया है जो सर्वप्रथम परीक्षार्थिओं कि सोचता है. आप सभी के इसी विश्वास को
कायम रखते हुए और टेक्नोलोजी का उत्तम प्रयोग करते हुए हमारी संस्था ने “MOBILE EXAM” नामक एक एंड्रोइड
मोबाइल एप्प बनाया है. यह ऐप्प आप www.KICAmobile.com पर जाकर इंस्टाल कर सकते हैं.
इस एप्प द्वारा आप
कभी भी और कहीं भी मात्र एक रुपया पर सेट के हिसाब से परीक्षा दे सकते हो. ये
अचंभित करने वाला ऑफर आपको उत्तम तैयारी करवाने और सफलता प्राप्त हेतु मील का
पत्थर साबित होगा.
“MOBILE EXAM” के अलावा
परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी हेतु हमारा “ONLINE EXAM” नामक सॉफ्टवेयर वर्षों से www.KICAonline.com
साईट पर आपको उचित तथा महत्वपूर्ण तैयारी करवाकर
सफलता की नयी गाथाएं गढ़ रहा है.
कुछ अन्य अनिवार्य
वेबसाइट जो वर्षों से आपकी तैयारी को अलग अलग तरीके से सुदृढता प्रदान कर रहा है
वो हैं...
www.PratiyogitaKiranOnline.com
जहाँ आप लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के हल
प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
www.KiranNews.in जहाँ आप विभिन्न सरकारी नौकरिओं सम्बंधित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment