Monday 4 July 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-04-07-2016-www.KICAonline.com-hindi

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-04-07-2016-www.KICAonline.com-hindi

भूवैज्ञानिकों के बीच आम सहमति बनी है कि देश बड़े पैमाने पर खनिज संसाधन से संपन्‍न है और ऑस्‍ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकादक्षिण अमेरिका की तरह यहां भी भूगर्भीय पर्यावरण है। हालांकि आमतौर पर सर्वेक्षण और अन्‍वेषण उथले और उपरी खनिज भंडार पर केंद्रित होते हैं। गहराई में दबे खनिज के अन्‍वेषण में अधिक जोखिम होता है और लागत भी अधिक लगती है तथा इसके लिए अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी तथा विशेषज्ञता की



नई दिल्ली। कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़ी कंपनी टीमलीज सर्विसेज 67 करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू वाली कंपनी एएसएपी इन्फो सिस्टम्स का अधिग्रहण करेगी। टीमलीज की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।बेंगलुरू की कंपनी एएसएपी इन्फोसिस्टम्स विभिन्न बहुराष्ट्रीय और घरेलू कंपनियों को आईटी सेक्टर के कर्मचारी मुहैया कराती है। टीमलीज की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'यह सौदा मौजूदा वित्तीय

नई दिल्ली: सोमवार को अंतरिक्ष में एक अनोखी घटना घटित होने जा रही है। अंतरिक्ष वैज्ञानियों के लिए यह इस साल की सबसे बड़ी घटना है। अगर सब वैज्ञानिक अनुमान ठीक रहा तो पांच साल का इंतजार खत्म होगाक्योंकि तकरीबन इतनी लंबी अवधि का सफर पूरा कर जूनो अंतरिक्ष यान जुलाई को बृहस्पति ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने जा रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पांच अगस्त, 2011 को इस अभियान का आगाज करते

नई दिल्ली: वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी HSBCने घरेलू संकेतकों में सुधार और बेहतर वास्तविक कापरेरेट लाभ की उम्मीद के मद्देनजर भारत के लिए दर्जा बढ़ाकर 'ओवरवेट' (अधिक आशावादी) किया है। कंपनी ने 2016 के अंत तक के लिए सेंसेक्स का लक्ष्य भी 26,000 से बढ़ाकर 28,500 कर दिया है।एचएसबीसी ने एक अनुसंधान रपट में कहा, 'हम भारत को तटस्थ से बढ़ाकर अधिक उम्मीद का दर्जा दे रहे हैं। भारत अनिश्चित होती निवेश की

जुलाई 2016 से  पंजाब  में रैपिड रूरल पुलिस रिस्पांस सिस्टम शुरु किया गया.इस सिस्टम को पंजाब के 12000 से भी अधिक गांवों में पुलिस की तत्काल एवं प्रभावी प्रतिक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए शुरु किया गया है. रैपिड रूरल पुलिस रिस्पांस सिस्टम का शुभारंभ पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने की. 400 नई मोटर साइकिलें और 220 नई बोलेरो जीपों को भी इस नई प्रणाली के तहत झंडा दिखा कर शामिल किया

मर्सडीज़ के ब्रिटिश ड्राईवर लुईस हैमिलटन ने जुलाई 2016 को स्पीलबर्गऑस्ट्रिया में आयोजित फार्मूला वन ऑस्ट्रिया ग्रां प्री रेस जीती. लुईस हैमिल्टन ने एक घंटा 27 मिनट 38.107 सेकेंड के समय के साथ रेस जीती. रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन दूसरे जबकि फेरारी के किमी रेकोनेन तीसरे स्थान पर रहे.फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग इस सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहते हुए 19वें स्थान पर रहे.

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने राज्य में फसल बीमा योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही फसल बीमा लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने यहां फसल बीमा योजना को लागू करने की घोषणा की। प्रदेश के सभी किसान 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करा सकेंगे तथा उन्हें बीमा राशि का अधिकतम प्रतिशत प्रीमियम बीमा कंपनी को अदा करना होगा। धनखड़

चंडीगढ़। भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने मोहाली स्थित चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत भारत के कुल हवाई अड्डों को मेजर एयरपोर्ट की सूची में शामिल किया है। एईआरए के इस फैसले पर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया (एएआई) ने भी मुहर लगा दी है। सीईओ एयरपोर्ट अथॉरिटी सुनील बख्शी ने बताया कि एईआरए द्वारा साल भर में 15 लाख से अधिक हवाई यात्रियों द्वारा सफर

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के बैंकों में अपने नागरिकों के जमा धन की सूची में भारत खिसककर 75वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में ब्रिटेन शीर्ष पर है। पिछले साल भारत इस सूची में 61वें स्थान पर था। स्विस बैंकों में जमा धन मामले में 2007 तक भारत शीर्ष 50 देशों में होता था। 2004 में भारत इस सूची में अपनी सबसे ऊपरी रैंकिंग यानी 37वें स्थान पर था। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा सालाना

नई दिल्ली। राज्य संचालित इंडियन ऑयल कार्पोरेशनभारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन,हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन और इंजीनियर्स इंडिया ने पश्चिमी तट पर 30 बिलियन यानि लाख करोड़ की खर्च पर देश के सबसे बड़े रिफाइनरी को स्थापित करने की योजना बनाई है। रिफाइनरीज के डायरेक्टरसंजीव भसह ने कहा, ‘एक साल में 60 मिलियन टन और मेगा पेट्रोकेमिकल कंपलेक्स को दो चरणों में बनाया जाएगा। पहला चरण

मुंबई। सरकार ने अब चारों सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों को उसकी महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजनाओं- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीआई) तथा यूनिफाइड पैकेज इंश्योरेंस योजना की बिक्री की अनुमति दे दी है। इन योजनाओं में ढाई अरब डॉलर के प्रीमियम संग्रहण की क्षमता है। सरकार ने इस योजना की शुरूआत एक जून को की थी। उस समय सार्वजनिक क्षेत्र की चारों साधारण बीमा कंपनियों को इसमें शामिल

नई दिल्ली। उर्जा दक्षता पर ब्रिक्स ब्राजीलरूसभारतचीन तथा दक्षिण अफ्रीका देशों की दो दिन की बैठक कल विशाखापट्टनम में शुरू हो रही है। इस बैठक में ब्रिक्स राष्ट्र उर्जा दक्षता क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार करेंगे। 
भारत इस बैठक में अपने उर्जा बचतउर्जा दक्षता विशेषरूप से एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग कार्यक्रम तथा औद्योगिक उर्जा दक्षता के लिए परफार्मेंस अचीवमेंट एंड ट्रेड पीएटी कार्यक्रम के बारे में भी सदस्य देशों को जानकारी देगा।

नई दिल्ली। भारत 26 अगस्त से एक अक्तूबर तक दुनिया की पहली मिश्रित मार्शल आट्र्स एमएमए 'सुपर फाइट लीगकी मेजबानी करेगा।फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग में दिल्लीउत्तरप्रदेशमुंबईहरियाणाबेंगलूरपंजाबपुणे और गोवा की आठ टीमें हिस्सा लेंगी।यह लीग अनूप कुमारसीजे सिंहअमित रायधु्रव चौधरी जैसे भारत के एमएमए खिलाडिय़ों को अपना कौशल दिखाने का मंच देगी। प्रत्येक टीम में नौ भारतीय और तीन

कार्डिफ। जो रुट (93) और जोस बटलर (70) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को पांचवें और अंतिम वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 122 रनों से हराते हुए सीरीज 3-0 से अपनी झोली में डाल ली। श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुनने का फैसला गलत साबित हुआ और मेजबान इंग्लैंड ने सात विकेट पर 324 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम

बेंगलुरू। फीबा एशिया चैलेंज 2016 का दक्षिण एशियाई बॉस्केटबॉल संघ एसएबीए क्षेत्रीय क्वालीफाईंग दौर यहां छह से आठ जुलाई के बीच कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट राउंड रोबिन लीग प्रारूप में खेले जाएंगा। चार दक्षिण एशियाई टीमें मौजूदा चैंपियन और मेजबान भारतनेपालबांग्लादेश और मालदीव इसमें हिस्सा लेंगे। बीएफआई अध्यक्ष के गोविंदराज ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में इसकी

दुबई। भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आज जारी नवीनतम एकदिवसीय टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह दूसरे स्थान पर हैं।टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आस्ट्रेलिया के 123 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड से 10 अंक आगे है। बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर

एडिनबर्ग। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद वार्षिक बैठक समाप्त हुई जिसमें आईसीसी,आईडीआई और आईबीसी बोर्डो ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और अब आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर की अध्यक्षता में कई मसलों पर चर्चा की,कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी किये गये। खास बात पर एलबीडब्ल्यु अंपायर के फैसले से संबंधित डीआरएस की खेल परिस्थितियों के बारे में आईसीसी ने कहा कि यदि एलबीडब्ल्यु से संबंधित मैदानी अंपायर का फैसला

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में पांचवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर ट्वेंटी-20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस जोड़ी ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ त्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए 92 गेंद में यह मैच विजयी भागीदारी निभाई। अमला ने 54 गेंद में 81 रन की पारी खेली। उन्होंने महज 42 गेंद में अर्धशतक जड़ा। ब्रावो ने नाबाद 66 रन बनाए। दोनों खिलाडिय़ों ने चार

 चंडीमल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में चार अर्धशतक लगाया और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने। श्रीलंका क्रिकेट इतिहास में अबतक किसी भी बल्लेबाज ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में इतना अर्धशतक नहीं लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ चंडीमल ने पांच मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 267 रन बनाए। इतना ही नहीं चंडीमल ने किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में चार अर्धशतक लगाकार श्रीलंका के पूर्व

केलगैरी (कनाडा)। भारत को कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरी सफलता हाथ लगी जब बी साई प्रणीत ने पुरूष एकल जबकि रियो ओलंपिक में जगह बनाने वाली मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने इस 55000 डालर इनामी ग्रां प्री टूर्नामेंट में पुरूष युगल का खिताब जीता। चौथे वरीय 23 साल के प्रणीत ने पुरूष एकल फाइनल में एकतरफा मुकाबले में कोरिया के ली ह्यून इल को 21-12, 21-10 से हराया। प्रणीत ने कल मार्किन

लंदन। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने ग्रैंड स्लैम करियर का 300वां मैच जीता। सेरेना ने रविवार को विंबलडन के तीसरे दौर में जर्मनी की आनिका बैक को 6-3, 6-0 से मात दी।खबरों के मुताबिक सेरेना को चेक गणराज्य की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नावरातिलोवा के ग्रैंड स्लमै मुकाबलों के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए छह मैच और जीतने बाकी हैं। सेरेना (34) का अगला मुकाबला रूस की स्वेत्लाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज वाणिज्यिक अदालत का शुभारंभ किया गया। अदालत को ई-कोर्टई-लाइब्रेरीई-फाईलिंग और ई-समन्स जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर ने आज देश की पहली वाणिज्यिक अदालत और वाणिज्यिक विवाद समाधान केन्द्र का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने बताया कि यह

श्रीनगर। विपक्षी दलों के प्रदर्शन और बहिर्गमन के बीच जम्मू-कश्मीर विधान परिषद् ने आज पंचायती राज अधिनियम में संशोधन पारित करपंचों द्वारा अप्रत्यक्ष तरीके से सरपंच के चुनाव की अनुमति दे दी।अभी तक सरपंच का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं द्वारा किया जाता था। सरकार ने विधानमंडल के उपरी सदन में जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 संशोधन विधेयक पेश किया। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख खनन कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी अपने 80.08 करोड़ शेयरों की 7,527.76 करोड़ रपये में पुनर्खरीद करेगी। इसमें से अधिकतर हिस्सा सरकार के पास जाएगा।कंपनी द्वारा बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि उसने डाक मत से भेजी सूचना में अपने शेयरधारकों से इस पुनर्खरीद की अनुमति मांगी है जिसमें कंपनी कुल 80,08,25,526 इक्विटी शेयरों की

पेरिस। फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री मिशेल रोकार्ड का 85 वर्ष की अवस्था में आज निधन हो गया। वह सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े हुए थे। राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांडे के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में रोकार्ड के निधन की जानकारी दी गई। जारी बयान में बताया कि गणतंत्र और समाजवाद के एक महान शख्स अब नहीं रहे। यूरोपीय संघ के पैरोकार रोकार्ड वर्ष 1988 से 1991 तक राष्ट्रपति फ्रांकोइस मित्तरैंड के कार्यालय के समय प्रधानमंत्री पद

न्यूयॉर्क। यहूदी नरसंहार में जीवित बचे और नोबेल पुरस्कार विजेता एली वीसल का न्यूयॉर्क सिटी में उनके घर पर निधन हो गया है। वह 87 वर्ष के थे। वीसल एक कार्यकर्तालेखकदार्शनिकश्रेष्ठ वक्तानाटककार और प्रोफेसर भी थे। अपने पूरे जीवन के दौरान वह यहूदी नरसंहार में जीवित बचे लोगों की आवाज बने रहेंजिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया। समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि वीसल का कल उनके

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशनों पर आधारभूत संरचना सुधारने और सेवाओं में बढ़ोतरी करने पर जोर दे रहा हैताकि किसी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में ज्यादा से ज्यादा पांच मिनट का वक्त लगे अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय का मकसद सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना है। सभी जोनों के लिए एक सिटिजन चार्टर जरूरी बनाया गया है। उन्हें सिटिजन चार्टर अपनी वेबसाइट और सभी स्टेशनों पर

एडिनबर्ग। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दक्षिण अफ्रीका के डरबन में वर्ष 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करना चाहता है और वह इसके लिए अपील करेगा। एडिनबर्ग में आईसीसी ने अपने सालाना सम्मेलन में यह निर्णय लिया है। वैश्विक संस्था ने माना कि अपने पारंपरिक रूप के चलते क्रिकेट को फैलने में कुछ दिक्कतें हुई हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के महासंघ के

शिलांग। ढाका में एक रेस्तरां में आतंकी हमले में 20 बंधकों के मारे जाने के बाद मेघालय में 443 किलोमीटर लंबी  भारत...बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीएसएफ के महानिरीक्षक मेघालय सीमांत पीके दूबे ने बतायाढाका में सशस्त्र हमले के बाद बल को भारत...बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा सख्त कर दी गई है। दूबे ने बताया कि हमले की खबर आने के तुरंत बाद उन्होंने सहयोग और

नई दिल्ली। सरकार सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में मनाएगी और इसके लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300 वें शहीदी दिवस पर आज यहां आयोजित समारोह में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अगले वर्ष जनवरी में गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती को देश भर में राष्ट्रीय स्तर पर जोर-शोर से मनाने का

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में त्रिशंकु संसद के आसार बनने के मद्देनजर प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल और उनके प्रतिद्वंद्वी बिल शार्टेन ने आज निर्दलीय सदस्यों और छोटे दलों से संपर्क कियाजो कांटे की टक्कर वाले चुनावी मुकाबले के बाद किंगमेकर’ की भूमिका निभाने वाले हैं। चुनाव में टर्नबुल नीत सरकार को 2.8 प्रतिशत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और ताजा नतीजे के मुताबिक इसने 65 सीटें जीती हैं जबकि लेबर के खाते में 67

गुवाहाटी। दूसरा ब्रिक्स युवा सम्मेलन आज यहां संपन्न हो गया और इसमें दुनिया में संतुलन कायम रखने के लिए शक्ति को पश्चिम से सदस्य देशों में स्थानांतरित किए जाने की जरूरत पर बल दिया गया। तीन दिवसीय सम्मेलन में गुवाहाटी यूथ सम्मिट 2016 कॉल टू एक्शन को स्वीकार किया गया और पांच सदस्य देशों के युवाओं से आह््वान किया गया कि वे इस लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए आगे आएं।दक्षिणी अफ्रीकी टीम के नेता

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने रविवार को गायों की तस्करी और हत्या के मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। हेल्पलाइन का नंबर है 8284030455। इस नंबर पर दी जाने वाली जानकारी पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचेगी। इसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई जाएगीजो गौ तस्करी और हत्या के मामले देखेगी।हरियाणा डीजीपी केपी सिंह ने कहा कि गायों की

बीजिंग। चीन ने ऑनलाइन मीडिया पर असत्यापित सामग्रीविशेषकर सोशल मीडिया की सामग्री प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस साल देश के इंटरनेट नियामक द्वारा कई प्रमुख वेबसाइटों को कथित तौर पर मनगढ़ंत खबरों के प्रकाशन के लिए दंडित किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। चीन के इंटरनेट नियामक ने कल कहा कि ऑनलाइन मीडिया को सोशल मीडिया से ली गई सामग्री के आधार पर प्रकाशित की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल की अपना दल का भाजपा में विलय हो गया है। पार्टी सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।यह भी बताया जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली मोदी कैबिनेट विस्तार में अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है। पॉलिटिकल एक्सपट्र्स की मानें तो भाजपा ने इस विलय से ओबीसी वोट को अपने पाले में करने का बड़ा खेल खेला है।

तिरूवनंतपुरम। जाने-माने वैज्ञानिक एम. वी. ढेकने ने वट्टीयूरकावु में अंतरिक्ष विभाग के इसरो जड़त्वीय प्रणाली यूनिट आईआईएसयू के निदेशक का पदभार संभाल लिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ढेकने ने एक जुलाई को पदभार संभाला। वह आईआईएसयू के सातवें निदेशक बनाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि आईआईटीमुंबई से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटेक और सिस्टम्स एंड कंट्रोल में एमटेक करने वाले ढेकने वर्ष


No comments:

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/