Thursday 7 July 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-07-07-2016-www.KICAonline.com-Hindi

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-07-07-2016-www.KICAonline.com-Hindi

वैज्ञानिकों ने टेरेंटुला (मकड़ी की प्रजातिका नाम 1982 के साहित्य में नोबल पुरस्कार विजेता गाब्रेल ग्रेशिया मार्क्विस के नाम पर कानकुआमो मार्क्वेजी रखायह मकड़ी कैरिबियन कोलम्बिया पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पायी जाती थीइसका नाम मार्क्विस को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से रखा गया.इसकी खोज उरुग्वे एवं कोलंबिया के वैज्ञानिकों द्वारा की गयी जिसकी अध्यक्षता कार्लोस पेरेफैन ने की.



भारतीय रेल ने अपनी डेमू (डीईएमयूरेलगाडियों के लिए अब तक का पहला वातानुकूलित डिब्‍बा (कारविकसित किया है। अभी तक डीईएमयू रेलगाडियों में केवल गैर वातानुकूलित डिब्‍बे लगाए जाते थे। अब तक के इन पहले वातानुकूलित डिब्‍बों का विनिर्माण भारतीय रेल के चेन्‍नई आधारित इंटीग्रल कोच फैक्‍टरी (आईसीएफमें किया गया है। वर्तमान 8 डिब्‍बों की डीईएमयू रेलगाडियों में ऐसे 2 नव विकसित वातानुकूलित डिब्‍बे होंगे।

रेल मंत्रालय के निवास के परिवर्तन के मामले में तथा और अधिक सुविधा देने सहित कुछ अन्य मामलों में रियायती प्रमाण पत्र के लिए शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगके प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को कारगर बनाने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे पहले से ही शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन टिकटिंग सहित रियायती टिकटों की बुकिंग को सुविधाजनक बनाया है। विभिन्न मुद्दों को कारगर बनाने के लिए निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं.

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासाने जुलाई 2016 के पहले सप्ताह में 2014 MU69 को क्विपर बेल्ट में गहरी रहस्यमय वस्तु की जांच हेतु नए होराईजन्स मिशन को मंजूरी दे दी है.मिशन 2014 MU69 क्विपर बेल्ट पर रहस्यमयी ज्ञात वस्तु का पता लगाएगानासा के वैज्ञानिकों की आशा के अनुरूप न्यू होराईजन्स 2014 MU69, 31 दिसम्बर 2018 या 01 जनवरी 2019 तक  तक पहुंच जाएगा.

गेरार्डो मार्टिनो ने जुलाई 2016 को अर्जेंटीना फुटबॉल संघ की वित्तीय स्थिति और आगामी ओलंपिक की तैयारियों के अभाव का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया.अर्जेंटीना ने उनकी जगह 1986 विश्व कप विजेता टीम के डिफेंडर और युवा टीम के कोच जूलियो ओलार्टिकोचिया को नया कोच बनाने का ऐलान किया है.गेरार्डो मार्टिनो का जन्म 20 नवम्बर 1962 को अर्जेंटीना में हुआ.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2016 को भारत एवं मॉरिशस के मध्य ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान कीइस समझौता ज्ञापन से मॉरिशस के प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत कार्यरत राष्ट्रीय विकास ईकाई एवं भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच तालमेल स्थापित किया जा सकेगायह समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर की तिथि से ही लागू माना जायेगायह समझौता ज्ञापन दोनों देशों को आपसी लाभ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  नई दिल्ली में नेशनल ग्रीन राजमार्ग मिशन (एनआरएचएमका शुभारंभ किया1500 किलोमीटर लंबे राजमार्गों पर शुरुआती पौधरोपण की शुरुआत की गयी.यह काम लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.नेशनल ग्रीन राजमार्ग मिशन की मुख्य विशेषताएंइस मिशन के तहत सरकार की 5000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय राजमार्गों पर हरित शामियाना उपलब्ध कराने की योजना है.

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजीशशि कांत शर्मा ने कहा है कि वित्तीय क्षेत्र के नियामकों की लेखा परीक्षा की जरूरत पर बहस होनी चाहिए ताकि धोखाधड़ी आदि से निपटने की उनकी क्षमता को आंका जा सके। सार्वजनिक रूप से कम ही सामने आने वाले शर्मा ने केंद्रीय बैंक और देश की बैंकिंग व्यवस्था के बारे में एक नई बहस छेड़ दी है। उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा वित्तीय और कॉरपोरेट धोखाधड़ी पर नई दिल्ली में

ब्रिटेन की इराक युद्ध की जांच करने वाली चिलकॉट समिति ने युद्ध में शामिल होने के ब्रिटेन के फ़ैसले को त्रुटिपूर्ण सूचनाओं पर आधारित करार दिया है और इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की आलोचना की है।रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने युद्ध में उतरने से पहले शांति स्थापित करने के तमाम उपायों को इस्तेमाल में नहीं लिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध में शामिल होने के फ़ैसले का एक कारण यह बताया गया कि इराक के

भारत और मोज़ाम्बिक के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच दलहन के उत्पादननागरिक उड्डयनरक्षा सहयोगखेल और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर समझौते हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज मोज़ाम्बिक की राजधानी मापुतो में राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के साथ भारत और मोज़ाम्बिक के बीच प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता हुई।वार्ता का

भारतीय मृल के एक वैज्ञानिक सहित एमआईटी के बायोइंजीनियरों ने इबोला और एच1एनजैसे इंfलूएंजा से निपटने के लिए खास तरह का टीका विकसित किया है। वैज्ञानिकों के अनुसारयह टीका आरएनए बेस्ड है। अब टीके को अधिकतम एक सप्ताह में आसानी से तैयार किया जा सकेगा। टीके विकसित करने की इस विधि मेंअनुवांशिक तत्व आएएनए को मैसेंजर के रूप में शामिल किया गया है। जिसमें किसी भी तरह के विषाणुजीवाणु

जयपुर। पिछले ही माह पश्चिमी सीमा पर स पन्न हुए स्ट्राइक वन कोर के युद्धाभ्यास के बाद भारतीय सेना ने फिर से राजस्थान से सटी पाकिस्तान सीमा के निकट अपने युद्ध कौशल को आजमाया। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के समीपवर्ती इलाके में यह युद्ध कौशल दो हफ्ते तक चला। शत्रुजीत के बाद यह युद्धाभ्यास सेना और वायुसेना का संयुक्त अभ्यास था। इसमें युद्धक एयरक्राफ्टहैलीकॉप्टरमानव रहित टोही विमानों के साथ स्पेशल फोर्सेज

95एफएम तड़का की ओर से विभिन्न फील्ड्स में शहर का नाम रोशन करने वाली महिलाओं का किया सम्मान.जयपुरविभिन्न फील्ड्स में उत्कृष्टकार्य करने वाली वीमंस को शनिवार को सम्मान मिला। 95एफएम तड़का और एक्टिव व्हील के सौजन्य से टोंक रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में शख्सियतों को 'वुमन रिकग्निशन अवॉर्ड-2016' से सम्मानित किया गया। सेरेमनी में जलदाय विभाग की कैबिनेट मिनिस्टर किरण माहेश्वरी मुख्य

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का लाभ 2016-17 की पहली तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दो प्रतिशत घट सकता है। दूरसंचारऊर्जावाहन और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों की अगुवाई में यह गिरावट आ सकती है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक बीएसई-30 सूचकांक में शामिल कंपनियों का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दो प्रतिशत कम रह

मुंबई। एस्सार स्टील ने रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले उच्च प्रदर्शन वाले बुलेट प्रूफ इस्पात का विकास करने वाली पहली घरेलू कंपनी होने का दावा किया है। कंपनी ने कहा कि उसने उच्च प्रदर्शन वाले बुलेट प्रूफ इस्पात का विकास किया है और इस तरह वह ऐसे ग्रेड का उत्पादन करने वाले विशिष्ट वर्ग में शामिल हो गई है। कंपनी ने कहा कि इस उत्पाद की अच्छी तथा लगातार बढ़ती मांग है। इसका

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने अनुपालन के लिए और समय देते हुए आईसीडीएस के क्रियान्वयन को एक साल के लिए टाल दिया है। आईसीडीएस व्यापार आय की गणना के लिए एक लेखा मानक है। अब आय गणना एवं खुलासा मानक आईसीडीएस चालू वित्त वर्ष में अर्जित आय पर लागू होगा। सरकार ने एक अप्रैल 2015 को आईसीडीएस को अधिसूचित किया। इसका मकसद संगतता सुनिश्चित करने के साथ कर संबंधित विवादों के

मुंबई। देश भर में मानसून के फैलाव के साथ घरेलू साख निर्धारक एजेंसी आईसीआरए ने कहा है कि बेहतर बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्र की मांग की स्थिति में सुधार होगा और इससे राज्यों और केन् का वित्तीय स्वास्थ्य भी बेहतर होगा बशर्ते मनरेगा योजना के तहत काम कम हो। इसने कहा है कि खरीफ फसल अथवा गर्मी की फसल के अधिक रकबे के कारण मुास्फीति को भी कम करने में मदद मिलेगी।आईसीआरए इक्रा की

नई दिल्ली। सैन्य शोध संस्थान डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओने उद्योग संगठन फिक्की के एक्सेलेरेटेड टेक्नोलॉजी असेसमेंट एंड कॉमर्शियलाइजेशन मुहिम के तहत पुणे स्थित स्टार्टअप पाहवा मेटल टेक प्राइवेट लिमिटेड (पीएमटीपीएलको कॉपर-टाइटेनियम तकनीक हस्तांतरित की है। फिक्की ने जारी बयान में बताया कि इस तकनीक के हस्तांतरण के लिए डीआरडीओ और पीएमटीपीएल ने इस साल 16 जनवरी

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के शुरु होने में अब कुछ समय ही रह गया है और खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने जा रहे देश के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठाते हुए देश के 50 ओलंपियनों की गाथा पर आधारित किताबमाई ओलंपिक जर्नीका बुधवार को विमोचन किया गया। पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी बलबीर सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा.जितेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित एक समारोह में इस किताब का

बार्सिलोना। स्पेन की एक अदालत द्वारा कर चोरी मामले में बार्सिलोना स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी तथा उनके पिता को 21 महीने की जेल की सजा सुनाने के बादफुटबॉलर ने सजा के खिलाफ अपील करने की बात कही है।जेल की सजा निलंबित होने की संभावना है क्योंकि दो साल से कम की सजा वाले अहिंसक अपराधों के लिए पहली बार के अपराधियों की सजा स्पेन में निलंबित की जाती है। मेस्सी के प्रतिनिधियिों ने कहा कि फुटबॉलर का

कोलकाता। बंगाली अभिनेता जीत ने 15 जुलाई से शुरू हो रही पहली बहु देशीय प्रीमियर फुटसाल लीग (पीएफएलकी कोलकाता फ्रेंचाइजी खरीद ली है। टीम को कोलकाता फाइव्स’ के नाम से जाना जाएगा क्योंकि पहले सत्र में सभी फ्रेंचाइजी का नाम एक जैसा रखा गया है। मालिकों को दूसरे सत्र से अपनी-अपनी टीमों की पुन ब्रांडिंग करने की स्वीकृति दी जाएगी। प्रीमियर फुटसाल के साथ करार पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रासरूट

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के घोर हनन के मामलों की एक लंबी फेहरिस्त के लिए देश के नेता किम जुंग उन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए आज उनका नाम प्रतिबंधों की काली सूची में डाल दिया। किम को पहली बार काली सूची में डालते हुए अमेरिका ने कहा कि यह इस बात का संज्ञान लेना है कि उत्तर कोरिया दुनिया के सर्वाधिक दमनकारी देशों में शामिल है। प्रतिबंधों की सूची में किम तथा दस अन्य शीर्ष

पुरी। जाने माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत से 100 रथ बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम फिर दर्ज करवा लिया है। रेत कलाकार ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके 100 रेत रथ को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल किए जाने की अधिकारिक पुष्टि होने से वह काफी प्रसन्न हैं।उन्होंने कहा कि लिम्का बुक ऑफ रिकाड्र्स के वरिष्ठ संपादक अरती मुथन्ना सिंह ने उन्हें रेत से

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सरकार ने आज रात निलंबित कर दिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और एक दिन बाद शहर की एक अदालत ने उन्हें पांच दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दियाउन्हें संबंधित प्राधिकार द्वारा निलंबित किया गया। अधिकारी ने कहा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगा योजना के तहत गुरुवार को हरिद्वार से दो हजार करोड़ रुपए की 300 परियोजनाओं की शुरुआत करेगी। जल संसाधननदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने बुधवार को यहां कहा कि गंगा की सफाई के लिए घाटों के नवीनीकरणमल शोधन संयंत्रवृक्षारोपणजैव विविधता जैसी परियोजनाएं शुरू की जानी हैं और गुरुवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से राज्य के मुख्यमंत्री

बैकनूर। रूस के बैकनूर कोस्मोड्रोम से गुरुवार को तीन अंतरिक्ष यात्री आधुनिक सोयूज अंतरिक्षयान में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस के लिए रवाना हो गए। नासा की कैथलीन रूबिंस और जैपनीज स्पेस एजेंसी के ताकुया ओनिशी पहली बार अंतरिक्ष यात्री बने हैं। इन दोनों ने दो बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके रूसी अंतरिक्षयात्री एंटोली इवानिशिन के साथ आईएसएस पर चार माह तक चलने वाला अभियान शुरू किया।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीएने कहा कि विमानन कंपनियों ने 3.6 अरब यात्रियों को सेवाएं दी और 6,000 अरब डाॅलर मूल्य के 5.22 करोड़ टन माल ढुलाई की गई। भारत में 2015 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 18.8 प्रतिशत की उच्च वृद्धि हुई और इस मामले में पड़ोसी देश चीन तथा अमेरिका से आगे रहा।आईएटीए के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े घरेलू विमानन बाजारों में से एक भारत में घरेलू

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस हफ्ते यूरोप जाएंगे जो संभवत उनकी अंतिम यूरोप यात्रा होगीइस दौरान वह पालैंड एवं स्पेन जायेंगे जहां वह नाटो सम्मेलन में भाग लेंगे तथा यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद शीर्ष यूरोपीय नेताओं से भेंट और वार्ता करेंगे।ओबामा की यूरोप यात्रा से पहले अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ब्रैक्जिट पश्चात यूरोपीय संघ और यूक्रेन के अलावा अफगानिस्तान

नई दिल्ली (वार्ता)। दुनियाभर में बच्चों की बेहतरी के लिए काम करने वाली संस्था संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफने बच्चों को हर क्षेत्र खासकर शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर’ मुहैया करने के मकसद से कल यहां फेयरस्टार्ट’ अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर यूनीसेफ के अधिकारियों के साथ यूनीसेफ की सछ्वभावना दूत और बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थी। यूनीसेफ के आंकडों के मुताबिक भारत में लगभग 61

नई दिल्ली। सरकार ने नया वित्त वर्ष तय करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शंकर आयार्च की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एक समिति बनाई है। वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि डॉआचार्य के अलावा पूर्व मंत्रिमंडल सचिव के.एमचंद्रशेखरतमिडनाडु के पूर्व वित्त सचिव पी.वीराजारमन तथा सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के वरिष्ठ फेलो डॉराजीव कुमार समिति के सदस्य होंगे। समिति दुनिया के अन्य


No comments:

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/