Wednesday 29 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-27-06-2016-www.KICAonline.com-hindi


नई दिल्ली। महान संगीतकार राहुल देव बर्मन (27 जून 1939 – 4 जनवरी 1994) का आज जन्मदिन है। आरडी बर्मन की गिनती बॉलीवुड के महान संगीतकारों में होती है। आरडी बर्मन के जन्मदिन पर गूगल ने उनका डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल इंडिया की तस्वीर में स्वर लहरियों के बीच मफलर ओढ़े आरडी को दिखाया गया है। आरडी को पंचम दा नाम से फिल्म जगत में पुकारा जाता था। पंचम नाम के पीछे मजेदार किस्सा है।


लंबे समय से भारत की छवि स्पेक्ट्रम की कमी वाले देश की रही है। दूरसंचार उद्योग को न केवल स्पेक्ट्रम की कमी का सामना करना पड़ा बल्कि जो उपलब्ध भी था वह हाई स्पीड डेटा को सुगमता के साथ भेजने में सक्षम नहीं था। इस कमी को दूर करने के लिए सरकार ने कई टेलीकॉम हाइवे बनाए और उन्हें बड़ी कुशलता के साथ दूरसंचार विभाग तथा रक्षा विभाग के बीच बांटा। 4जी सेवाओं के लिए सबसे अहम माने जाने वाले 1800

विश्व इस्पात बाजार में मंदी और माल की भरमार के बीच चीन की दो प्रमुख इस्पात कंपनियां आपस में विलय की योजना बना रही हैं। चीन की दूसरी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी बाओस्टील समूह और वूहान आयरन ऐंड स्टील ग्रुप ने कल शांघाई शेयर बाजार को अलग-अलग सूचना में कहा कि दोनों आपस में रणनीतिक पुनर्गठन (विलय) की योजना बना रही हैं। सूचना में और ब्योरा नहीं दिया गया है। दोनों कंपनियों विश्व में क्रमश: पांचवें और 11वें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के वित्तीय सहयोग से ऊर्जा एवं शहरी विकास सहित कई क्षेत्रों में दो से तीन अरब डॉलर तक की कई परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जेटली ने एआईआईबी की पहली वार्षिक आम सभा में बोर्ड ऑफ गवर्नर सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहाभारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़े निवेश की जरूरत है और वह एआईआईबी के

एक अप्रैल 2017 तक के इन्वेस्टमेंट पर गार नहीं लगेगा। इसका मतलब साफ है कि एक अप्रैल 2017 तक के इन्वेस्टमेंट से होने वाली इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रहेगी। सरकार यह कदम इसलिए उठा रही हैताकि गार को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं 

 वुहान।फ्रांस में चीन के राजदूत वू जियानमिन का शनिवार सुबह हुबेई प्रांत के वुहान में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि दुर्घटना तड़के चार बजे हुई जब वू हवाईअड्डे से शहर की ओर लौट रहे थे।वू चाइना फॉरेन अफेयरर्स यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष

world बीजिंग। चीन ने शनिवार को नई पीढ़ी का कैरियर रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह भविष्य के चीनी अंतरिक्ष स्टेशन पर ज्यादा पेलोड ले जाने में सक्षम है। यह अंतरिक्ष स्टेशन 2022 तक पूरा होने की संभावना है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि 'लांग मार्च-7Ó नामक यह रॉकेट 53 मीटर लंबा और

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भूमि घोटाले की आरोपी हिमाचल प्रदेश की विधायक आशा कुमारी को पंजाब का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है। आशा कुमारी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की जगह पार्टी प्रभारी बनाया गया है। शकील अहमद की जगह पंजाब के प्रभारी नियुक्त हुए कमलनाथ तीन दिन के भीतर 15 जून को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन पर 1984 के सिख दंगों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल

जिस बेहतरीन अंदाज में ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया था उसी अंदाज में खिताब भी जीत लिया। जिस बेहतरीन अंदाज में ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया था उसी अंदाज में खिताब भी जीत लिया। रविवार को खेले गए खिताबी जंग में कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को आसानी से 58 रनों से हरा दिया।खिताबी मुकाबले में मिचेल मार्श ने जोरदार खेल दिखाया जिस कारण उन्हें मैन

श्रीलंका के दो बल्लेबाजों ने साझेदारी का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेला गया वनडे मैच भले ही बारिश के चलते रद्द हो गया हो लेकिन कप्तान एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चंदीमल ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई और इसके साथ ही दोनों के नाम किसी भी विकेट के लिए बिना शतकीय साझेदारी के सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया

25 जूनः अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस
विश्व भर में 25 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस मनाया गया. वर्ष 2016 का विषय: एट सी फॉर ऑल (At Sea For All). यह इसके वैश्विक अभियान का चौथा संस्करण थाः नाविक का दिन. नाविक के दिन का पहला संस्करण आईएमओ ने वर्ष 2011 में मनाया था. 25 जून को अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस मनाने का फैसला

लोकप्रिय क्विज मास्टर व भारत में एंग्लो इंडियन समुदाय के आइकन रहे नील ओ ब्रायन का 24 जून 2016 को कोलकाता में निधन हो गया. वे 82 साल के थे. वे लंबे समय से उम्र जनित बीमारियों से जूझ रहे थे. नील ओ ब्रायन के बारे में: नील भारत में एंग्लो इंडियन समुदाय के सबसे प्रतिष्ठित सदस्यों व अग्रणी नेताओं में से एक थे. पूर्व लोकसभा सदस्य नील एक जाने-माने शिक्षाविद् के तौर पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए तीन बार

26 जून: नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस
विश्व भर में 26 जून 2016 को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था – पहले सुनें. इस वर्ष के विषय को नशाखोरी से बचाव हेतु जारी किया गया ताकि बच्चोंयुवाओं एवं उनके परिवारों को बेहतर माहौल एवं सहयोग प्रदान किया जा सके.

दार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को जल्द ही लंदन के डुडले जूलॉजिकल गार्डन से एक हिम तेंदुआ प्राप्त होगा. हिम तेंदुआ का नाम मकालू रखा गया है और यह 24 जून 2016 की सुबह फ्लाइट से कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया है.

भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप में 25 जून 2016 को 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता. उन्होंने तीन बार के ओलम्पिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया के जोंगोह जिन को हराकर इस पदक पर कब्जा जमाया. जीतू राय ने फाइनल में 199.5 का स्कोर कर रजत पदक हासिल किया. ब्राजील के फेलीपे अलमेडा वु ने कुल स्कोर 200 के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. जोंगोह 178.8 का स्कोर कर कांस्य पदक

भारत की एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक विजेता अंजू बाबी जार्ज और बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को केंद्र सरकार के द्वारा देश में खेलों के विकास के लिये बनाये गये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम खेलो इंडिया’ का सदस्य बनाया गया. खेलो इंडिया एक सात सदस्यीय समिति है जिसमें अंजू और गोपीचंद दो खिलाड़ी हैं. पूर्व आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन गोपीचंद राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं.

यूरोपियन यूनियन ने 22 जून 2016 को प्रवासियों के संकट से निपटने हेतु बॉर्डर एंड कोस्टगार्ड फ़ोर्स तैयार करने का निर्णय लिया.प्रवासी संकट से निपटने के लिए ईयू की यह फ़ोर्स ग्रीस एवं इटली में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासियों पर नज़र रखेगी. 28 ईयू देशों द्वारा अपनाये गये इस निर्णय को यूरोपियन कमीशन द्वारा जारी किया गया था. कमीशन ग्रीष्म ऋतु से पहले यह फ़ोर्स तैयार करना चाहता था.यूरोपियन संसद इस संबंध में जून

नेपाल ने 24 जून 2016 को आतंकवाद प्रभावित देशों – अफगानिस्तानइराकसीरिया एवं लीबिया में नागरिकों के कार्य करने पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की. इस संदर्भ में कैबिनेट स्तर की मीटिंग में निर्णय लिया गया. इससे पहले काबुल में हुए तालिबानी आत्मघाती हमले में 13 नेपाली सुरक्षाकर्मी मारे गये थे.मारे गये नेपाली सुरक्षाकर्मी काबुल स्थित कनाडियन दूतावास में तैनात थे. 20 जून 2016 को अतंकवादियों द्वारा एक मिनीबस

चीन ने जून 2016 के चौथे सप्ताह में तिब्बत स्थित गारी प्रांत में  डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया.इसका उद्देश्य खगोलीय गणनाओं के लिए उपयुक्त स्थानों को प्रकाश प्रदूषण से बचाना है.डार्क स्काई रिज़र्व 2500 वर्ग किलोमीटर में फैला एक विस्तृत क्षेत्र है. इसे चाइना बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन एंड ग्रीन डेवलपमेंट फाउंडेशन’ तथा तिब्बत की क्षेत्रीय सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आरंभ किया गया.

जेटली ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए भारत के पास भारी मांग है। वह विभिन्न क्षेत्रों में एआइआइबी फंडिंग के लिए दो-तीन अरब डॉलर के प्रोजेक्टों का बास्केट तैयार कर रहा है। बीजिंग (प्रेट्र)। भारत शहरी विकास और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआइआइबी) से फंडिंग के लिए दो-तीन अरब डॉलर की परियोजनाओं का बास्केट तैयार कर रहा है। उसने नई दिल्ली में चीन समर्थित बैंक के क्षेत्रीय

ब्रिटेन में जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसे रद करने के लिए 30 लाख लोगों ने अपना समर्थन दिया है। लंदन, (पीटीआई)। गुरुवार को हुए जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले के विरोध में ब्रिटेन में ही आवाज तेज होती जा रही है। इसे रद करने तथा दूसरा जनादेश लेने की मांग पर सरकारी वेबसाइट पर याचिका देने वालों की संख्या 30 लाख से अधिक हो चुकी है। यह संख्या

चंडीगढ़: भारत के कई शहर नशे की चपेट में है। पंजाब हाल ही में नशे को लेकर काफी चर्चाओं में रहा है। संसद में भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित डेटा को लेकर सवाल उठ चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने भी अपनी रिपोर्टों में भारत को 'संभावित बड़ा नशा बाजारबताया है। भारत ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण संधियों पर हस्ताक्षर किए हुए हैं। ऐसे में हर साल भारत सरकार की तरफ से नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग पर संयुक्त

नई दिल्ली। 21 जून को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के बाद उत्साहित भारत सरकार ने योग के विस्तार के साथ-साथ योग प्रशिक्षण की गुणवत्ता की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है और योग संस्थानों और प्रशिक्षकों को प्रमाणित करने का फैसला किया है. संस्थानों को प्रमाणित करने का मकसद गुणवत्ता नियंत्रण के साथ-साथ मूलभूत मानक विहीन केंद्रों की बेतहाशा बढ़ती संख्या पर लगाम लगाना है।

अखिलेश यादव मंत्रिमंडल का सोमवार को सातवां विस्तार हुआ। इस विस्तार में बर्खास्त कैबिनेट मंत्री बलराम यादव और नारद राय की वापसी हुई है। जबकि जियाउद्दीन रिजवीरविदास मेहरोत्रा और शारदा प्रताप शुक्ला के रूप में मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं। राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में बलराम यादव और नारद राय को बतौर कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि

नई दिल्ली.विदेशी बैंक अकाउंट्स में भारतीयों की जमा ब्लैक मनी का पता लगाने में सरकार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन खातों में डिपॉजिट करीब 13 हजार करोड़ रुपए की ब्लैक मनी का पता लगाया है। सरकार को 2011 में 400 और 2013 में करीब 700 बैंक अकाउंट्स के बारे में इन्फॉर्मेशन हासिल हुई थी।13 हजार करोड़ का पता कैसे चला.

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द इजाफा हो सकता है. कर्मचारियों की सैलरी 15 से 20 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है. पीएम ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी है. कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि 29 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है. इसमें मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है. इससे 98.4 लाख से ज्यादा 

लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों पर जो तलवार लटकी हुई है वो उनपर गिरती है या उन्हें उससे राहत मिलती हैसूत्रों के अनुसार इसका फैसला 14 जुलाई को हो सकता है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग इस बारे में 14 जुलाई को सुनवाई कर सकती है। बता दें कि अगर चुनाव आयोग ने यह पाया कि आप के 21 विधायक 'लाभ का पदनियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो सभी विधायकों की सदस्यता तक जा सकती है।

परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने से वंचित रहने के तीन दिन बाद आज सोमवार को भारत मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) का सदस्य बन गया है। विदेश सचिव एस जयशंकर फ्रांसनीदरलैंड और लक्जमबर्ग के राजदूतों की मौजूदगी में एमटीसीआर में शामिल होने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत आज सुबह एमटीसीआर में शामिल हो गयाइस समूह के

एसी मिलान के स्ट्राइकर कार्लोस बाका के गोल की बदौलत कोलंबिया ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नमेंट में अमेरिका को 1-0 से शिकस्त देकर तीसरा स्थान हासिल किया। बाका ने 31वें मिनट में विजयी गोल दागा। अमेरिका को अर्जेंटीना से सेमीफाइनल में 4-0 से शिकस्त मिली थी। टीम ने मैच में वापसी के भरसक प्रयास किए लेकिन डेविड ओस्पिना की शानदार गोलकीपिंग ने उन्हें निराश कर दिया। इस टूर्नमेंट में अमेरिका को

काबुल पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद राजपूत को शनिवार को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जगह लेंगे जिन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था। राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी। उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफदक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्ट इंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा।

टेनिस कोर्ट के बाहर लहंगासाड़ी और अनारकली जैसे रंग-बिरंगे परिधानों में दिखने वाली भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 'वर्ल्ड एथनिक डेपर जारी की गई सर्वश्रेष्ठ सुसज्जित परिधान वाली खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। वेबसाइट क्राफ्ट्सविला डॉट कॉम द्वारा विश्व एथनिक डे पर कराए गए सर्वे में सानिया को 62.9 प्रतिशत वोट मिले हैं। क्राफ्टसविला डॉट कॉम द्वारा 20 मई से पांच जून के बीच कराए गए

बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज के आगामी दौरे के लिए शनिवार को संजय बांगड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच जबकि अभय शर्मा को फील्डिंग कोच के रूप में बरकरार रखा। बीसीसीआई ने संक्षिप्त प्रेस रिलीज में कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले से सलाह मशविरे के बाद दोनों कोचों को नियुक्त किया गया है।सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले कुंबले के टीम का प्रभार संभालने के कारण किसी

न्यूजर्सी कोपा अमेरिका चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया। चिली ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी पेनल्टी में गोल नहीं कर पाए और उनकी टीम खिताबी मुकाबले में हार गई। 23 साल बाद अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका जीतने का मौका गंवा दिया। बड़े टूर्नमेंट में यह लगातार तीसरा मौका है जब अर्जेंटीना ने फाइनल

दवा निर्माण में प्रयुक्त हो रहे हेरोइन और मिथेमफेटामाइन जैसे कुछ निश्चित रासायनिक फॉम्र्युलेशनों के अवैध इस्तेमाल को रोकने के उद्देश्य से स्वापक नियंत्रण ब्यूरो :एनसीबी: ने ऐसे कृत्यों पर लगाम कसने की खातिर दवा उद्योग को संवेदनशील बनाने की योजना बनाई है। जश्न के दौरान सेवन किए जाने वाले नशीले पदार्थों के तौर पर प्रचलित इन रसायनों का दवा माफियाओं द्वारा नशीली दवाओं के निर्माण मंे गलत इस्तेमाल किए जाने को

इंदौर, 27 जून :भाषा: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से केरल के कोचूवेली और महाराष्ट्र के पुणे को जोड़ने वाली दो नयी एक्सप्रेस ट्रेेनों को कल 28 जून को हरी झंडी दिखायेंगे। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने आज बताया कि सिन्हा इंदौर रेलवे स्टेशन पर कल आयोजित शुभारंभ समारोह के दौरान इंदौर..कोचूवेली साप्ताहिक एक्सपे्रस और इंदौर..पुणे द्विसाप्ताहिक एक्सपे्रस को पहले सफर पर

केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद के लिए नामों की लिस्ट छोटी कर दी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर पोस्ट के लिए चार नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी का चयन भी जल्द ही कर लिया जाएगा। गवर्नर पद के लिए शॉर्टलिस्ट हुए नामों में से तीन केंद्रीय बैंक के वरिष्ठ सदस्य हैं और एक देश के सबसे बड़े कमर्शल बैंक की हेड हैं। ये चार नाम


No comments:

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/