Wednesday 29 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-23-06-2016-www.KICAonline.com-hindi


बायोफार्मा कंपनी बायोकॉन ने आज कहा कि भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कंपनी और इसकी भागीदार क्वार्क फार्मास्युटिकल्स को आंखों के रोग की एक नई दवा को मानव पर परीक्षण की मंजूरी दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'बायोकॉन और इसके भागीदार को डीसीजीआई से भारत में 'सिरनादवा के मानव पर प्रायोगिक परीक्षण की मंजूरी मिल गई है।कंपनी ने कहा कि यह वैश्विक अध्ययन चरण-2-3 का



भारतीय उद्योगों ने मई महीने में विदेशी बाजारों से 1.32 अरब डॉलर जुटाए जो पिछले साल के इसी महीने जुटाई गई राशि से 45 प्रतिशत कम है। यह बात आज रिजर्व बैंक के आंकड़ों में कही गई है। भारतीय कंपनियों ने मई 2015 में विदेशी बाजारों से 2.39 अरब डॉलर जुटाए थे। वाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) के जरिए जुटाए गए कुल ऋण में से 84.57 करोड़ डॉलर मंजूरी प्रक्रिया के

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राज्यसभा में लंबित पड़े मौजूदा ड्रग्स ऐंड कॉम्समेटिक्स अमेंडमेंट बिल को वापस लेने का फैसला किया है। इसकी जगह एक नया कानून का मसौदा तैयार किए जाने की बात हुई है। इस नए कानून में नए चिकित्सीय क्षेत्रों और स्टेम सेल्सदवाओं की ऑनलाइन बिक्री और मेडिकल उपकरण जैसे नए आ रहे वर्गों को भी शामिल किया जाएगा। यह बिल UPA सरकार द्वारा साल 2013 में राज्यसभा में पेश

वर्ल्ड वाईफाई डे 20 जून को स्पीड और भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शंस के लिए मनाया गया था। हालांकि एक बड़ा और तेजी से बढ़ता इंटरनेट मार्केट होने के बावजूद इंडिया अभी ऐसे जश्न लायक नहीं बन सका है। इंडिया में ऐवरेज इंटरनेट स्पीड BRICS के दूसरे देशों के मुकाबले कम है। ब्रिक्स में ब्राजीलरूसइंडियाचीन और साउथ अफ्रीका हैं। देश में पेमेंट करने वाले करीब 1.7 करोड़ उपभोक्ताओं को मिल रही वायर ब्रॉडबैंड

नई दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन एस के राय ने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से करीब दो साल पहले ही इस्तीफा दे दिया। उनकी नियुक्ति 2013 में पूर्व यूपीए सरकार ने की थी।रॉय 1981 में एलआईसी से जुड़े थे और उन्होंने जून 2013 में चेयरमैन का पदभार संभाला था। सूत्रों के अनुसार रॉय ने आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया है और वित्त मंत्रालय

शलिना पिल्लईबेंगलुरु ऐमजॉन इंडिया ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को मोबाइल और पीसी के वेबसाइट ट्रैफिक में पीछे छोड़ दिया है। इसकी जानकारी कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के जरिए जुटाए गए डेटा से हुई है। हालांकि रिपोर्ट में मोबाइल और पीसी ट्रैफिक के अलग-अलग आंकड़ें उपलब्ध नहीं हैं। इस रिपोर्ट में नवंबर 2015 से मई 2016 तक का दोनों कंपनियों का डेटा स्टडी किया गया है। इस पीरियड में

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दो दोषियों की दया याचिका खारिज कर दी जिन्होंने नौ साल पहले झारखंड में एक विकलांग युवक समेत एक ही परिवार के आठ सदस्यों की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने आज बताया कि राष्ट्रपति ने दो दोषियों मोफिल खान और मुबारक खान की याचिका खारिज कर दी है. इन दोनों ने जून 2007 में हनीफ खान की तेज धार वाले हथियार से उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह झारखंड के

नयी दिल्‍ली : लंबे इंतजार के बाद आज टीम इंडिया को नया मुख्‍य कोच मिल गया है. भारत के पूर्व कप्‍तान और दुनिया के सबसे महान गेंदबाज अनिल कुंबले को बीसीसीआई ने आज एक साल के लिए मुख्‍य कोच चुन लिया है. बीसीसीआई के नये कोच की घोषणा अनुराग ठाकुर ने की. ठाकुर ने कोच पद की घोषणा के बाद कहा कि सहयोगियों की घोषणा बाद में की जाएगी. कुंबले कोच पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. मीडिया में

वित्त मंत्री अरुण जेटली और चीन के उनके समकक्ष मंत्री लू जिवेई के बीच अगले सप्ताह होने वाली भारत-चीन वित्तीय वार्ता रद्द हो गई है। जेटली आज बीजिंग पांच दिन की यात्रा पर पहुंचने वाले हैं और वह पहले से तय आठवीं वित्तीय वार्ता समेत विभिन्न समारोहों में हिस्सा लेने वाले हैं। इस घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने कहा कि वार्ता रद्द हो गई। यह वार्ता इसलिए रद्द हो गई कि आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास इसमें

दुबई। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आइसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजी सूची में पांच स्थान की छलांग लगाई है। वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि बल्लेबाजों में विराट नंबर एक पर बने हुए हैं। जसप्रीत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में तीन मैचों की सीरीज में कुल पांच विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के सैम्यूअल बद्री टॉप पर बने हुए है जबकि दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर एक स्थान खिसक कर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय पर लगने वाले करो के संबंध में दोहरा कराधान टालने और राजकोष की अपवंचन की रोकथाम के लिए भारत और बेल्जियम के बीच हुए समझौते में संशोधन संबंधी प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी। इस संशोधन से दोनों देशों के बीच कर से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के मौजूदा प्रारूप की संभावनाएं व्‍यापक होंगीजिनसे कर वंचना 

पटना|एशियन स्कूलऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के संस्थापक निदेशक प्रो. विश्वजीत पटनायक को इंटरनेशनल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। एक्रीडिटेशन काउंसिल फॉर बिजनेस स्कूल्स एंड प्रोग्राम्स यूएसए की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया है। 19 जून को यूएसए के अटलांटा में उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस अवार्ड के मिलने के बाद प्रो. पटनायक विश्व के टॉप टेन प्रबंधन शिक्षकों में शामिल हो गए। समारोह के

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने पिछले सप्‍ताह के शुरूआत में लंदन में आयोजित 5वीं भारत-ब्रिटेन विज्ञान और नवाचार परिषद (एसआईसी) की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया। बैठक में ब्रिटेन के वि‍श्‍वविद्यालय और विज्ञान मंत्री श्री जो जॉनसन सह अध्‍यक्ष थे। बैठक के बाद डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया कि भारत और ब्रिटेन ने सौर गठबंधन तथा नेनो सामग्री अनुसंधान के क्षेत्र में

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के काम की स्थिति में सुधार के लिए उन्हें प्रोत्साहन और कई सुविधाएं प्रदान की हैं। आंगनबाडी कार्यकर्ता बीमा योजना के तहत उन्हें बीमा दिया गया है] जिसमें सालाना प्रीमियम दर 280 रू. होगी जिसमें से 100 रू. की राशि केन्द्र सरकार देगी। 100 रू. वित्त मंत्रालय देगा और 80 रू. जो आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा भुगतान दिए जाते हैं उन्हें माफ कर दिया गया है।

बिहार में जनता ने भले ही बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया हो लेकिन मोदी सरकार अभी भी बिहार पर मेहरबान है. वोटों के खेतों पर फिर बीज डाल रही है पानी दे रही है ताकि चार साल बाद ही सही लेकिन फसल उगे तो सही. राजनीति की गंगा में हाथ तो चुनाव के समय धोए जाएंगे फिलहाल तो गंगा पर पुल बनाने में जुटी है केंद्र सरकार. पटना का महात्मा गांधी सेतु बरसों से बदहाली का शिकार रहा है. इसे भी केंद्र सरकार ने

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टार्टअप को गति देने के लिए केन्द्र सरकार ने बुधवार को 10 हजार करोड़ रुपए के स्टार्टअप कोष को मंजूरी दे दी। इस कोष का इस्तेमाल स्टार्ट अप की मदद के लिए किया जाएगा। इसका मकसद 18 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस कोष के पूर्ण इस्तेमाल के जरिये करीब 18 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। 10

भारत ने 22 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला 2-1 से जीती. हरारे में खेले गये तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को तीन रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए ज़िम्बाब्वे ने भारत को 20 ओवर ने 138 रनों पर रोका. दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे 20 ओवर में विकेट पर 135 रन ही बना सका.

ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवली ने 21 जून 2016 को कजाकिस्तान में यूरासियन ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया है. भारत की नंबर दो खिलाड़ी को 2500 डॉलर और 60 ईएलओ अंक मिले और इससे वह फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं.  हरिका ने जून 2016 हंगरी में जलाकारोस अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में भी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था. वे

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की एकमात्र पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने 22 जून 2016 को केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया. अंजू के अतिरिक्त 13 अन्य सदस्यों ने भी इस्तीफ़ा दिया. उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्होंने खेल परिषद में चल रहे कथित भ्रष्टाचार विवाद के कारण इस्तीफ़ा दिया. अंजू बॉबी जॉर्ज ने जून 2016 को केरल के खेल मंत्री ईपी नारायण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने

विश्व बैंक के भारत में निदेशक ओनो रुहल ने 20 जून 2016 को "इंडिया डेवलपमेंट अपडेट" जारी किया. शहरी क्षेत्रों में सेवाओं की डिलीवरी बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए. ग्रामीण उपभोग बढ़ने और निर्यात में गिरावट थमने से भी विकास दर को बल मिलेगा. भारत की विकास दर साल 2016-17 में 7.6 फीसदी रहेगीजबकि 2017-18 में यह 7.7 फीसदी और 2018-19 में 7.8 फीसदी हो सकती है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं (SWAYAM–Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल एप्प बनाने हेतु 17 जून 2016 को माइक्रोसॉफ्ट को तकनीकी भागीदार चुना गया. यह प्लेटफॉर्म 2016 में तीन करोड़ से भी अधिक छात्रों के लिए व्यापक 2000 ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) की शुरुआत करेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद

केन्द्र सरकार ने जून 2016 में सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे विद्यार्थियों को जारी होने वाले जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों को आधार से जोड़े. कक्षा और के विद्यार्थियों को इस प्रकार के प्रमाण पत्र 60 दिन की मियाद के भीतर जारी कर दिए जायें. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को स्कॉीलरशिप में देरी की शिकायतों के मद्देनजर यह निर्देश जारी किये हैं.

केंद्रीय कैबिनेट ने 22 जून 2016 को नई टेक्सटाइल पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार का लक्ष्य टेक्सटाइल सेक्टर में अगले साल में करीब करोड़ रोजगार को बढ़ाना है. केंद्र सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए 10000 करोड़ रुपये के फंड्स ऑफ फंड को भी मंजूरी दी है. नई टेक्सटाइल पॉलिसी में एक्सपोर्ट को बढ़ावा और नई फैक्ट्री खोलने पर कई तरह की रियायतें दी गई हैं. इसके आलावा सरकार ने पावर सेक्टर में भी बड़ा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 जून 2016 को बड़े पैमाने पर स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को मंजूरी दे दी. इससे सरकारी खजाने में 5.66 लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. सरकार को 2300 मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम नीलामी से कम से कम 64,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा दूरसंचार क्षेत्र में विभिन्न शुल्को तथा सेवाओं से 98,995 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. अंतर मंत्रालय समिति द्वारा मंजूर नियमों के तहत नीलामी में 700 मेगाहटर्ज

जापान के प्रसिद्ध व्यापारिक समूह सॉफ्टबैंक ने 22 जून 2016 को केन मियोची को जापानी टेलीकम्युनिकेशन कार्यप्रणाली हेतु अध्यक्ष एवं मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में चयनित किया. यह नियुक्ति निकेश अरोड़ा द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद की गयी. इससे यह साफ हो गया कि चेयरमैन एवं सीईओ मासायोशी इस पद पर बने रहेंगे. 

23 जून: संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस 23 जून 2016 को मनाया गया. वर्ष 2016 का विषय लीविंग नो वन बिहाइंड: इनोवेटिव इंस्टिट्यूटनल अप्प्रोचेस एंड पब्लिक सर्विस डिलिवरी(Leaving No One Behind: Innovative Institutional Approaches and Public Service Delivery). यह दिवस सभी सरकारी कर्मचारियों के अमूल्य

23 जून: अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस
विश्व भर में 23 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया गया. यह दिवस विधवा महिलाओं की समस्याओं की प्रति जागरुकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है. यह दिवस विधवाओं की स्थिति पर प्रकाश डालता है जिससे पता चलता है कि उन्हें समाज में किस प्रकार की उपेक्षा एवं दिक्कतों का सामना करना

डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म पेपाल ने 22 जून 2016 को अनुपम पाहुजा को अपना प्रबंध निदेशक और भारतीय कारोबार का प्रबंधक नियुक्त किया है. पाहुजा पहले कंपनी के एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी प्रमुख थे.पाहुजा पेपाल के भारतीय कारोबार के सभी मामलों के प्रमुख होंगे और देश में कंपनी के संचालन को और मजबूत करेंगे.पेपाल (PayPal) एक अमेरिकी कंपनी द्वारा प्रदान की एक दुनिया भर में

अवीक सरकार ने 22 जून 2016 को आनंद बाज़ार पत्रिका (एबीपी) एवं द टेलीग्राफ से मुख्य संपादक पद से इस्तीफ़ा दिया. वे समूह के चेयरमैन पद पर कार्यरत रहेंगे. उनके स्थान पर अरुप सरकार यह पद संभालेंगे. अनिर्बान भट्टाचार्य को आनंद बाज़ार पत्रिका का संपादक नियुक्त किया गया जबकि आर राजगोपालन को द टेलीग्राफ का संपादक बनाया गया. अवीक सरकार अब संपादक (अवकाश प्राप्त) और कंपनी के वाइस

मशहूर पाकिस्तानी कव्वाल अमजद साबरी की 22 जून 2016 को पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय अमजद मशहूर साबरी ब्रदर्स के सदस्य थे. उनकी हत्या की आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने जिम्मेदारी ली. पिछले वर्ष भारत में वे सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजानमें अपने पिता की कव्वाली 'भर दो झोली...के इस्तेमाल पर कॉपीराइट के मुद्दे पर चर्चा में थे.

टेक महिंद्रा ने 22 जून 2016 को ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी (बीआईओ) का 4.5 करोड़ पाउंड के नकदी सौदे में अधिग्रहण किया. जिससे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी को अपने डिजिटल सेवा पोर्टफोलियो के विस्तार में मदद मिलेगी. टेक महिंद्रा ने नकदी सौदे में महिंद्रा बीआईओ के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगी. टेक महिंद्रा ने यह सौदा जुलाई 2016 के पहले सप्ताह में पूरा होने उम्मीद है.

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने गुरुवार को 2016-17 सत्र के लिए टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया. इस कार्यक्रम के अनुसार लंबे अरसे बाद टीम इंडिया एक सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा आठ वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे. मुंबई में हुई बीसीसीआई के दौरे के कार्यक्रम और फिक्सचर कमेटी की बैठक में छह शहरों में पहली बार टेस्ट क्रिकेट

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने अंशधारकों को ज्यादा पेंशन देने के लिए खास आॅफर पेश किया है। इस आॅफर के तहत ईपीएफओ ने कहा है कि अगर कोई कर्मचारी 58 साल की उम्र में रिटायरमेंट न लेकर 60 साल पर लेगा तो उसे समान्य पेंशन से 8.16 फीसदी ज्यादा पेंशन मिलेगी। 59 साल में 
ईपीएफओ ने सिर्फ 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने वालों कर्मचारियों के लिए आॅफर नही दिया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में अगर आपके पास पेट्रोल गाड़ी है और आप उसे सीएनजी से चलाना चाहते हैंतो अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। दिल्ली सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पेट्रोल की गाड़ियों में अब सीएनजी फिटिंग नहीं हो सकती है। कंपनी से आने वाली सीएनजी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा। पेट्रोल गाड़ी में अलग से सीएनजी लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। दिल्ली में हर महीने करीब पांच हजार पेट्रोल

नई दिल्ली: भारत की स्टेट यूनिवर्सिटीज विदेशी संस्थानों के साथ समन्वय कर अलग-अलग विषयों में संयुक्त कोर्सेज़ चला सकें इसके लिए केंद्र सरकार ने यूजीसी के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। अब राज्य के विश्वविद्यालय यूजीसी में किसी भी विदेशी संस्थान के साथ समन्वय का एमओयू साइन करने की अर्जी दे सकते हैं। यूपीए-सरकार के वक्त बने नियम के हिसाब से यूजीसी में इस तरह के एमोयू के लिए अर्जी

भारत की एनएसजी में सदस्यता को लेकर कोशिशेें जारी है। पीएम मोदी ताशकंद में हैंजहां चीनी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात हुई। वहीं सूत्रों के मुताबिकभारत की NSG में एंट्री को लेकर सियोल में विशेष बैठक होने की खबर है। सियोल में एनएसजी देशों के पूर्ण सत्र के पहले भारत को बड़ी कामयाबी मिली। फ्रांस ने भी अब NSG में एंट्री के लिए भारत के समर्थन का ऐलान किया। फ्रांस ने इस बारे में बुधवार को एक बयान

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया। धोनी ने कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर ली है। टेस्टवनडे और टी-20 मैच मिलाकर पॉन्टिंग ने सबसे ज़्यादा 324 मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ तीसरे टी-20 में कप्तानी करते ही पंटर के सबसे ज़्यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में कप्तानी करने की बराबरी कर ली है।

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि कपड़ा को प्रोत्साहन पैकेज के जरिये जो अतिरिक्त रफ्तार देने का प्रयास किया गया हैउससे रोजगार के और अवसर पैदा होंगे तथा निर्यात बढ़ेगा। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत काफी लाभ की स्थिति में है। इसमें रोजगार सृजन की काफी क्षमता है।’ उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को कुछ अतिरिक्त बढ़ावा विभिन्न वैश्विक

 ब्रिटेन में गुरुवार को एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह हो रहा है जिससे तय होगा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहेगा या बाहर जाएगा. मतदान केंद्र ब्रिटिश स्टैंडर्ड टाइम सुबह सात बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे.लगभग 4.65 करोड़ मतदाता इसमें भाग लेने के योग्य हैं जो किसी भी ब्रितानी चुनाव के लिए रिकॉर्ड संख्या है. ब्रिटेन के इतिहास में ये अब तक का तीसरा राष्ट्रीय जनमत संग्रह है. इस जनमत संग्रह से पहले

 लंदन। आस्ट्रेलिया ने शूटआउट में भारत को 3-1 से हराकर शुक्रवार देर रात चैम्पियंस ट्रॉफी-2016 का खिताब जीत लिया। यह आस्ट्रेलिया का 14वां खिताब है जबकि भारत को पहली इस प्रतियोगिता में रजत पदक मिला है। एक दिन पहले पूल मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 2-4 से हारने वाली भारतीय टीम ने क्वीन एलिजाबेथ ओलम्पिक हॉकी सेंटर में बेहतरीन खेल दिखाया और विश्व चैम्पियन आस्टे्रलिया को निर्धारित


No comments:

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/