Wednesday 29 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-28-06-2016-www.KICAonline.com-hindi


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। प्रधानमंत्री को यह पुस्तक गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी (जीयूआईडीईके वैज्ञानिकों ने भेंट की। यह पुस्तक गुजरात में कच्छ के बन्नी क्षेत्र में पाए जाने वाली पक्षियों की 250 प्रजातियों पर किए गए शोध कार्यों का संग्रह है।  गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी भुज में है। यह संस्थान पिछले 15 साल से अधिक





भारतीय खाद्य निगम (एफसीआईउत्‍पादन के उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार रखता है। संचालन आवश्यकताओं और उपरोक्‍त उतार-चढ़ावों को ध्‍यान में रखते हुए प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में केंद्रीय पूल में चावल और गेहूं की न्यूनतम मात्रा निर्धारित करने वाले भंडारण के नियमों को भारत सरकार द्वारा भी मंजूर किया गया है। भंडारण के नियमों के मुताबिक, 1 अप्रैल को

कृषि मंत्रालय में पशुपालनडेयरी और मत्स्य पालन विभाग (डीएडीएफमें सचिव श्री देवेन्द्र चौधरी ने 25 जून 2016 को आईसीएआर-एनडीआरआई और एनबीएजीआरकरनाल (हरियाणासुविधाओं का दौरा किया और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की। इसके अलावा श्री चौधरी ने "स्वदेशी नस्लों के लिए राष्ट्रीय गोजातीय जीनोमिक केंद्रऔर गोजातीय प्रजनन पर राष्ट्रीय कार्य योजना पर परस्‍पर प्रभावपूर्ण चर्चा की थी। सचिव ने

यूरोपीय संघ से अलग होने के फ़ैसले के बाद ब्रिटेन ने रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर (एस एंड पीकी शीर्ष ट्रिपल ए क्रेडिट रेटिंग गंवा दी है। एस एंड पी का कहना है कि जनमत संग्रह के नतीजे से 'ब्रिटेन के आर्थिक प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है जिसमें उसका विशाल वित्तीय सेवा क्षेत्र भी शामिल है। ''इससे पहले पाउंड 31 वर्ष में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। ब्रिटेन के बाज़ार दूसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। शुक्रवार को

तियांजिन चीन। भारत विश्व आर्थिक मंचडब्ल्यूईएफ की ताजा मानव पूंजी सूचकांक में 130 देशों की सूची में नीचे 105वें स्थान पर है। इस सूची में फिनलैंड शीर्ष पर है। यह सूचकांक इस बात संकेत है कि कौन सा देश अपने लोगों के पालन पोषण शिक्षण-प्रशिक्षण और विकास तथा प्रतिभाओं के उपयोग में कितना आगे है। जिनीवा के गैर सरकारी संगठनवैश्विक आर्थिक मंच डब्ल्यूईएफ ने यहां नये चैम्पियन’ नाम से कराए जाने वाले वार्षिक

बीजिंग। चीन का पहला स्वदेशी वाणिज्यिक जेट ने 70 यात्रियों के साथ आज पहली उड़ान भरी। चीन इसके साथ बोइंग तथा एयरबस जैसी पश्चिमी देशों की बड़ी कंपनियों के एकाधिकार को समाप्त करना चाहती है। सरकारी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक जेट एआरजे 21 ने दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर से शंघाई के लिये उड़ान भरी। जेट का विनिर्माण कमर्शियल एयरक्राफ्ट कारपोरेशन आफ चाइना ने किया। पहली

 देश के श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी गत एक दशक में 10 फीसदी घटकर निचले स्तर पर पहुंच गई। यह बात उद्योग संघ एसोचैम और थॉट आर्बिट्रेज रिसर्च द्वारा संयुक्त तौर पर कराए गए और रविवार को जारी हुए एक अध्ययन में कही गई। एसोचैम ने जारी एक बयान में कहा, "महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए रोजगार और उद्यमिता अवसर बढ़ाने की जरूरत हैताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। देश में

कोलंबो, 28 जून (वीएनआई)श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार भारत के साथ आर्थिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर श्रीलंका हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से पिछले हफ्ते निकलने के संबंध में लिया गया है। सरकार को व्यवसायियों ने सुझाव दिया है कि समझौते में तेजी से देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता और निरंतरता बनाए

 सोशल मीडिया की विशाल कंपनी फेसबुक ने गूगल के फाइबर हाई-स्पीड इंटरनेट के सहसंस्थापक को अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी दल में नियुक्त किया है। तकनीकी वेबसाइट रेकोल्ड के मुताबिक सोशल नेटवर्किं ग कंपनी ने केविन लो को इंफ्रास्ट्रकचर कनेक्टिविटी एंड इंवेस्टमेंट के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है जो फेसबुक की भागीदारी में चलनेवाली परियोजनाओं जैसे टेराग्राफ आदि का काम देखेंगे। टेराग्राफ परियोजना के तहत घनी

अभी तक दिल्ली सरकार कहती आ रही थी कि केंद्र सरकार उसके फैसले रोक रही हैलेकिन अब दिल्ली सरकार के एक कदम से केंद्र सरकार का फैसले पलट गया है। रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की रोक को दिल्ली सरकार ने हटा दिया है और यह आदेश एमसीडी को भेज दिया है। दिल्ली सरकार ने बिल्डिंग बायलॉज को नोटिफाई करते हुए रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की रोक हटा दी है। इस नोटिफिकेशन के बाद

बीजिंग। यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने से आए आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए चीन ने सोमवार को अपनी मुद्रा युआन की वैल्यू फीसदी घटा दी। इसके बाद एक डॉलर के मुकाबले युआन की कीमत साढ़े पांच साल के निचले स्तर पर आ गई है। यह युआन में अगस्त के बाद से सबसे बड़ा अवमूल्यन है।पीपूल्स बैंक ऑफ चाइना ने युआन की कीमत ग्रीनबैक के मुकाबले 6.6375 पर तय की। पिछले साल जून के बाद यह 0.91 फीसदी

भारत ने नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। विश्व चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहा है। हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें। भारत के 110 अंक हैं और उसका नंबर ऑस्‍ट्रेलिया (123) और न्यू जीलैंड (113) के बाद आता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबडोस में सोमवार को त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला फाइनल में वेस्टइंडीज को 58 रन से

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकरन्यूजीलैंड के पूर्व कैप्टन ब्रैंडन मैकलम की ऑलटाइम XI में जगह बनाने वाले इकलौते इंडियन क्रिकेटर हैं। मैकलम ने इस टीम को लीड करने के लिए विंडीज के महान बैट्समैन सर विवियन रिचर्ड्स को चुना है। मैकलम की टीम में ओपनिंग के लिए वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और सचिन तेंडुलकर हैंजबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोंटिंग इस टीम में तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया

श्रीनगर स्थित शीतोष्ण रेशम उत्पादन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कारगिल के एक गांव में सेरीकल्चर (रेशम के कीड़े की सहायता से रेशम उत्पादनमें सफलता प्राप्त की.इससे क्षेत्र में कोकून के उत्पादन में सहायता प्राप्त होगीसाथ ही इससे क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे तथा ग्रामीण युवाओं के लिए आय के साधन भी विकसित होंगे.

अमरीकी संस्था क्रॉल इंक की ओर से 27 जून 2016 को विश्व भर में कराए गए सर्वेक्षण में पता चला है कि भारत में होने वाली कॉरपोरेट धोखाधड़ी में भ्रष्टाचार और घूस का हिस्सा 25 फ़ीसद से अधिक हैक्रॉल और इकॉनामिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ओर से कराए गए इस संयुक्त सर्वेक्षण में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में काम करने वाले विश्वभर के 768 एग्जक्यूटिव ने हिस्सा लिया.यह सर्वेक्षण साल 2015 से मार्च 2016

स्वीडन ने 22 जून 2016 को इलेक्ट्रिक रोड के एक खंड का उद्घाटन किया जिस पर अभी शोध किया जा रहा हैइसके साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक रोड बनाने वाला स्वीडन विश्व का पहला देश बना.
रोड ई-16 पर यह टेस्ट किया गयाइसमें एक ट्रक के ऊपर केबल लगाकर उसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया जिससे विद्युत् प्रवाह के साथ ट्रक को खींचा गया.

आईआईटी-कानपुर से संबंधित प्रोफेसर संजय मित्तल को उनके वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए वर्ष 2015 के जी डी बिड़ला पुरस्कार (घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कारसे जून 2016 में सम्मानित किया गया.  आईआईटी-कानपुर के ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर संजय मित्तल को यह सम्मान उनके यंत्र विज्ञान क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया.

26 जूनयातना के शिकार लोगों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस
26 जून 2016 को यातना के शिकार लोगों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गयायह दिवस प्रत्येक वर्ष यातना के खिलाफ मनाया जाता हैइस दौरान यातना के शिकार लोगों के समर्थन हेतु उन्हें सम्मान प्रदान किया जाता हैयातना के कारण व्यक्ति का व्यक्तित्व प्रभावित हो सकता है तथा उसकी गरिमा भी आहत होती है.

भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी वकील एवं मानवाधिकार कर्मी यास्मीन सूका को 24 जून 2016 को दक्षिण सूडान में मानव अधिकार पैनल की अध्यक्ष नियुक्त किया गयाउन्हें दक्षिण सूडान में मानवाधिकारों की स्थिति पर निगाह रखने और उसमें सुधार के उपायों की सिफारिश हेतु गठित संयुक्त राष्ट्र आयोग का अध्यक्ष बनाया गया हैवह दक्षिण सूडान के मानवाधिकार आयोग’ में अमेरिका के केन्नेथ स्कॉट तथा केन्या के गॉडफ्रे मुसिला

दिल्ली वैट विभाग बीते वर्षों में ब्लॉक किए गए हजारों कारोबारियों के वैधानिक फॉर्म 'सीजारी कर सकता है। विभाग कारोबारियों को अनिवार्य रिफंड सरेंडर करने की अनुमति भी दे सकता है। वैट आयुक्त सज्जन सिंह यादव ने आज दिल्ली बिक्री कर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि एक सप्ताह में ब्लॉक 'सीफॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। बैठक में कर अधिवक्ताओं ने अपने क्लाइंट कारोबारियों के ब्लॉक 'सी'

नई दिल्ली, 27 जून (वीएनआई)दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के संसदीय सचिव बनाए गए 21 विधायकों को आज निर्वाचन आयोग ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता में दुबारा काबिज होने के बाद इन सभी को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा 14 जुलाई को लाभ का पद के मामले में 21 विधायकों की

टैक्सी सेवा उबर की पहली भारतीय महिला ड्राइवर बेंगलुरू की वीरथ भारती अपने कमरे में फांसी पर लटकी पाई गई हैंपुलिस के अनुसार कमरे से किसी तरह का सुइसाइड नोट नहीं मिला हैबेंगलुरु (उत्तरके पुलिस उपायुक्त टीआर सुरेश ने बीबीसी को बताया, "हम उनके परिजनों का इंतज़ार कर रहे हैंउनसे बात करने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा." 39 साल की वीरथ भारती बेंगलुरु में किराए के कमरे में अकेली

लंंदन। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटोने अमेरिकी राजनयिक रोज गोट्टेमोएलर को अमेरिकी नीत गठबंधन बल के उप-प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है। रोज इस पद को संभालने वाली संगठन की पहली महिला प्रमुख होंगी। गठबंधन बल के प्रमुख जेन्स स्टोलेनबर्ग ने एक बयान में कहाउम्मीद है रोज गोट्टेनमोएलर रूस के साथ संबंध और हथियार नियंत्रण के क्षेत्र सहित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नीति में अपने अनुभवों से नाटो को नयी

मुंबईराष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईएकी विशेष अदालत ने मालेगांव बम धमाके (2008) की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। साध्वी की जमानत अर्जी पर सुनवाई पिछले सप्ताह ही पूरी हुई थीजिसके बाद अदालत ने आज की तारीख मुक़र्रर की थी।  साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पिछले आठ साल से मालेगांव बम धमाके (2008) के आरोप में जेल में है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने इसी साल दायर

लंदन। नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जिम्मेदार सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी की समिति ने सोमवार को इसकी घोषणा की हैं की दो सितंबर तक ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। समिति के अध्यक्ष ग्राहम ब्रेडी ने बताया कि डेविड कैमरन के इस्तीफे के एलान के बाद पैदा अनिश्चितता का माहौल खत्म करने के लिए नए नेता का चुनाव जल्द से जल्द किए जाने की जरूरत है। बता दें की पिछले सप्ताह यूरोपीय संघ (ईयूकी

बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत में विश्व के सबसे लंबे और उंचे कांच के पुल के सुरक्षा परीक्षण के लिए चीनी अधिकारियों ने आज उस पर दो टन वजन के ट्रक को चलाया और यह परीक्षण सफल रहा। इस पुल को अगले महीने खोला जाना है।झांगजियाजी में दो चट्टानों के बीच बनाये गये 430 मीटर लंबे पुल की मजबूती के बारे में लोगों को आश्वस्त करने के लिए 20 लोगों ने कांच को तोडऩे के प्रयास के तहत हथौड़े का प्रयोग किया। इसके

सिंगापुर। मिलान जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में सवार 240 से अधिक लोग आज उस वक्त बाल-बाल बच गएजब यहां आपात स्थिति में उतरते समय विमान में आग लग गई। दरअसलबीच रास्ते में इंजन में गड़बड़ी आने के चलते विमान को लौटना पड़ा था। एयरलाइन और हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि उड़ान एसक्यू 368 के सभी यात्री सुरक्षित हैं। चांगी हवाईअड्डे पर उतरते ही बोइंग 777-300 ईआर विमान के पंख से

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेला गया वनडे मैच भले ही बारिश के चलते रद्द हो गया हो लेकिन कप्तान एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चंदीमल ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी करते हुए दोनों के नाम किसी भी विकेट के लिए बिना शतकीय साझेदारी के सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।कप्तान मैथ्यूज और विकेट कीपर बल्लेबाज चंदीमल ने अभी

लंदन। अर्जेंटीना की महिला हाकी टीम ने यहां फाइनल में मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड पर 2-1 की जीत से रिकार्ड सातवां चैम्पियंस ट्राफी खिताब अपनी झोली में डाला। अर्जेंटीना के लिये मार्टिना कावलेरो और नोएल बारियोनुएवो ने पहले क्वार्टर में गोल दागे और टीम को 2-0 से आगे कर दिया। शीर्ष रैंकिंग की नीदरलैंड टीम में कप्तान और करिश्माई माटर्जे पोमेन चोट के कारण शामिल नहीं थी। नीदरलैंड ने हाफ टाइम

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएफसी अधिकारी सुजॉय घोष को 40,000 करोड़ रूपए के भारत के पहले सरकारी संपत्ति कोष (एनआईआईएफका मुख्य कार्याधिकारी सीईओ नियुक्त किया गया है। वह वाशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसीके आधारभूत ढांचा और प्राकृतिक संसाधन के वैश्विक सह.प्रमुख और निदेशक हैं। आईएफसी विश्वबैंक समूह का संगठन है जो निजी क्षेत्र की इकाइयों को कर्ज और शेयर पूंजी के रूप में सहायता

कानपुर। मशहूर शतरंज खिलाड़ी और भारत के पहले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को आज आईआईटी कानपुर के 49वें दीक्षांत समारोह में विज्ञान वाचस्पति की मानद उपाधि डॉक्टर आफ साइंस’ आनरिस काजा की उपाधि प्रदान की गई।यह उपाधि उन्हें आईआईटी सीनेट की ओर से प्रदान की गई। आनंद ने अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 1988 में भारत से पहला ग्रैंडमास्टर बना,

नई दिल्ली। एक बड़े बदलाव के तहत सरकार ने कानून के नए प्रावधानों को अमल में लाते हुए व्यापक आधार वाली छह सदस्यीय समिति की स्थापना की दिशा में पहल की है। अगस्त में अगली मौद्रिक समीक्षा में संभवतयही समिति ब्याज दरों पर फैसला करेगी। बराबरी की स्थिति में रिजर्व बैंक के गवर्नर वोट कर सकेेंगे। मौजूदा प्रणाली के तहत रिजर्व बैंक के गवर्नर को मौद्रिक नीति पर समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने या

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक एन.एसस्वामीनाथन को केन्द्रीय बैंक के नये डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को आज मंजूरी दे दी। स्वामीनाथन 03 जुलाई 2016 से रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच.आरखान का स्थान लेंगे। श्री खान को 04 जुलाई 2011 को पहली बार डिप्टी गवर्नर बनाया गया था और उनका पहला कार्यकाल 03 जुलाई 2014 को पूरा हुआ था। उसके बाद उन्हें दो साल का सेवा विस्तार

सिंगापुर। वैश्विक साख निर्धारक एजेंसी मूडीज ने आज कहा कि लगातार बढ़ती गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीएके कारण सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक की वित्तीय स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वह सुदृढ़ीकरण करने वाले की भूमिका निभा सके क्योंकि विलय के बाद उन पर एनपीए बढने का जोखिम है।मूडीज की उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विश्लेषक अल्का अनबारसू ने कहावर्ष 2012 से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर

नई दिल्ली। टाटा कम्यूनिकेशंस ने अपनी अनुषंगी कंपनी नियोटेल को अफ्रीकी दूरसंचार कंपनी कंपनी लिक्विड टेलीकॉम को बेचने का समझौता किया है। निजी क्षेत्र की इन कंपनियों का यह करार 2,904 करोड़ रूपए का बताया गया है। टाटा कम्यूनिकेशंस ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘नियोटेल की शेयरधारकों भारत के टाटा कम्यूनिकेशंस और नेक्सस कनेक्शन के नेतृत्व वाले अल्पांश शेयरधारकों ने नियोटेल को 6.55 अरब

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले विशेष उपज आम्रपाली आम के गुण के ग्राहक अब दुबईहांगकांग और मलेशिया में रहने वाले भी हो गए हैं। राज्य के उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बांकुरा के आम उत्पादकों को इस मौसम में दुबई से आठ टन आम्रपाली आम निर्यात का आर्डर मिला है। विभाग के अधिकारी संजय सेन गुप्ता ने कहाउत्पादकों ने कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद नियात विकास प्राधिकार


No comments:

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/