Wednesday, 8 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-08-06-2016-www.KICAonline.com-Hindi

नई दिल्ली: छोटे बच्चों को साथ लेकर चलने वाली महिलाओं के लिए ट्रेन का सफर अब कुछ आसान होने जा रहा है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज एक समारोह में जननी सेवा का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जननी सेवा के तहत चुनिंदा ट्रेनों के अलावा स्टेशन्स पर भी दूधगर्म पानीबेबी फूडचॉकलेट और बिस्किट की उपलब्धता रहेगी। निश्चित तौर पर बच्चों को साथ लेकर चलते समय अब महिलाओं को उनके खान पान को लेकर चिंता

नई दिल्‍ली: भारत के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स ने दावा किया है कि उसके मेडिकल साइंसदानों ने जानलेवा हेपेटाइटिस बी के इलाज के लिये एक ओरल वैक्सीन की खोज कर ली है। पिछले कुछ सालों से हेपेटाइटिस बी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अभी इस बीमारी की दवा केवल इंजेक्शन के रूप में ही उपलब्ध है। ऐसे में एम्स के डॉक्टरों की एक रिसर्च और उनका दावा उम्मीद जगाने वाला है। एम्स का कहना है कि तीन

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन स्थापित करने की घोषणा की। राजनाथ सिंह ने उदयपुर जिले के गोगुंदा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनवारण करने के बाद आयोजित समारोह में यह घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में ग्लोबल सेन्टर फॉर काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना तथा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य को गति देने की घोषणा भी की।

बेंगलुरू: कर्नाटक के मंत्री पीटी परमेश्वर नायक के फोन को होल्ड पर रखने के लिए इसी साल तबादला झेल चुकीं कर्नाटक की पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय के अब सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर डाले गए तीन शब्द के 'नएपरिचय ने हंगामा खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट में लिखा गया है - रिज़ाइन्ड एंड जॉबलेस (इस्तीफा दे दिया हैऔर बेरोज़गार हूं)और इसी के साथ अनुपमा ने मुस्कुराता हुआ स्माइली भी बनाया है।

केरल की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी हीदर कंस्ट्रक्शंस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित केरल कांग्रेस के कई नेताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है। कंपनी का आरोप है कि कांग्रेस ने उससे राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ की इमारत बनवाईलेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं किया। 2005 में सोनिया गांधी ने इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया था। एफआईआर में सोनिया गांधी के अलावा केरल के पूर्व

भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध में साइबर मुद्दों पर सहयोग एक महत्‍वपूर्ण मुद्दा है। दोनों देशों के बीच सामरिक साइबर संबंध हैं जिसमें दोनों देशों के साझा मूल्‍यसमान दृष्टिकोण और साइबर स्‍पेस के लिए साझा सिद्धांत प्रतिबिंबित होते हैं। दोनों पक्ष व्‍यापक स्‍तर पर सहयोग को साइबर क्षेत्र में बढ़ाने तथा इसे सांस्‍थनिक बनाने के मूल्‍यों को मानते हैं। इस संदर्भ में दोनों पक्ष निम्‍नलिखित साझा सिद्धांतों के आधार पर

आरओ से पानी की बर्बादी रोके जाने के मुद्दे पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) को राजधानी में अलग-अलग जगहों पर सप्लाइ होने वाले पीने के पानी की क्वॉलिटी की जांच का निर्देश दिया है। एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली वकेशन बेंच ने सीपीसीबी को निर्देश दिया कि वह अलग-अलग इलाकों में जांच करे और उन घरों से पानी के सैंपल ले जहां दिल्ली जल

भारत एवं अमेरिका ने आर्थिक संबंधों एवं असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और पेरिस जलवायु समझौते को जल्द से जल्द क्रियान्वित करके जलवायु न्याय’ के लिए काम करने का संकल्प लिया है। अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच पिछले दो वर्षों में ये सातवीं मुलाकात है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्वीपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब घंटे भर चली बातचीत के बाद

वित्त मंत्री अरुण जेटली की पिछली जापान यात्रा कई मायनों में ख़ास रही। वित्त मंत्री ने अपनी हाल की जापान यात्रा के दौरान निवेशकों को भारत की आर्थिक मजबूती के बारे में बताया औऱ भारत आकर निवेश करने का न्यौता दिया। निक्केई एशियन रिव्यू से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत पिछले दो सालों से फीसदी की दर से विकास कर रहा है और विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर मानसून के दम पर भारत की जीडीपी दर और उपर जा सकती है।वित्त मंत्री ने अपनी हाल की जापान यात्रा के दौरान निवेशकों को भारत की आर्थिक

अमेरिका दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरीकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।  पीएम मोदीअमेरीकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पांचवे भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन में भारत-अमेरिका बिजनेस काउंसिल की सालाना बैठक को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारत में अधिक से अधिक निवेश करने पर जोर दिया। इससे

नई दिल्ली। देश में अगले कुछ समय में 80 नए क्षेत्रीय हवाई अड्डे शुरू किए जाने की योजना है जिनमें 25 इसी साल शुरू किए जाएंगे। दिल्ली हवाई अड्डे का प्रबंधन कार्य देख रही कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विमानन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में खुद को विकसित करने के लिए देश के पास सब कुछ है। अर्थव्यवस्था सबसे तेजी

भारत से चुराई गई दुर्लभ मूर्तियों को अमेरिका ने भारत को सौंप दिया है। ये मूर्तियां वीं से 11वीं सदी के बीच यानि प्रतिहार काल की मानी जा रही है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के चौथे पड़ाव के तहत अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हैं। उन्होंने वांशिंगटन में अमेरिकी थिंक टैंक के साथ मुलाकात की। 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री उपेंद्र त्रिपाठी को बिजली मंत्रालय के सचिव के रूप में दिए गए अतिरिक्‍त प्रभार को सक्षम अधिकारी ने अपनी स्‍वी‍कृति प्रदान कर दी है। श्री त्रिपाठी कर्नाटक कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। त्रिपाठी के पास यह अतिरिक्‍त प्रभार गुजरात कैडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री प्रदीप कुमार के प्रशिक्षण पर जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति/ अवकाश

यमन में हूथी बाग़ियों से लड़ रहे सऊदी गठबंधन को संयुक्त राष्ट्र की उन देशों और समूहों की सूची से हटा लिया गया है जो संकटग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं. हाल में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक़ यमन में पिछले साल सऊदी गठबंधन 60 फ़ीसदी बच्चों की मौत के लिए ज़िम्मेदार था. सऊदी अरब ने इस रिपोर्ट पर तीखा विरोध जताया था. उसने कहा कि रिपोर्ट में आंकड़ों को 'बढ़ा

इस परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ कम करने और यातायात सुगम करने में सहायता मिलेगी।
पर्यटन को पंखबागवानों को विकल्प देंगे नए नेशनल हाईवे
गडकरी ने की घोषणाट्रक ड्राइवरों के केबिन होंगे वातानुकूलित
आखिर हिमाचल पर इतने मेहरबान क्यों हो गए हैं गडकरी
भारतीय एथलीटों ने जून 2016 को सात स्वर्ण पदक से कुल 17 पदक जीत कर वियतनाम में चल रही 17वीं एशियाई जूनियर चैंपियनशिप का अभियान तीसरे स्थान पर खत्म किया.भारतीयों ने सात स्वर्णचार रजत और छह कांस्य पदक जीते. जापान ने 14 स्वर्ण के साथ पहले स्थान पर और  चीन ने 11 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर तथा भारत ने सात स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

टिंटू लुका ने जून 2016 को चेक गणराज्य के प्राग में जोसफ ओडलोजिल मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में 800 मीटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. एशियाई चैम्पियन 2013 विश्व युवा चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता आइसलैंड की अनिता एच से पीछे रही जिसने दो मिनट 00.54 सेकंड का समय लिया. टिंटू ने 2:00.61 सेकंड का समय लिया.

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने जून 2016 को घोषणा कीकि जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लखनऊ करेगा.जूनियर हाकी विश्व कप का आयोजन लखनऊ में से 18 दिसंबर 2016 तक होगा. पहली बार लखनऊ में किसी अंतरराष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जूनियर हाकी विश्व कप जूनियर वर्ग की विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाकी प्रतियोगिता है. इस टूर्नामेंट में दुनिया की सबसे अच्छी 16

एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड (एसजीबी) योजना हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बोली लगाने की मंजूरी मिल गई है. यह घोषणा बंबई शेयर बाजार ने 04 जून 2016 को एक सर्कुलर के माध्यम से की. यह बॉन्‍ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा बताए गए दाम पर निवेशक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं.एक्सचेंज की एसजीबी निर्गम के लिए

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने जून 2016 को छत पर सौर ऊर्जा विकसित करने के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान "सूर्यमित्र" मोबाइल एप का लोकार्पण किया. इसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली स्वायत संस्था राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) ने विकसित किया है.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मध्य द्विपक्षीय सैन्य युद्धाभ्यास का जून 2016 को समापन हुआ. दोनों सेनाओं के बीच यह दूसरा युद्धाभ्यास था. दस दिवसीय इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने आबु धाबी के अल-धारा एयर बेस ने 22 मई 2016 को भाग लेना आरंभ किया था. 
युद्धाभ्यास डेज़र्ट ईगल-II 

विश्व भर में जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस मनाया गया जिसका विषय था - स्वस्थ महासागरस्वस्थ ग्रह. महासागरों में गिरने वाले प्लास्टिक प्रदूषण के कारण महासागर धीरे-धीरे अपशिष्ट होते जा रहे हैं. इससे समुद्री जीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. वे गलती से प्लास्टिक को अपना आहार समझ लेते हैं जिससे उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. वैज्ञानिक इससे मनुष्यों के

शतरंज के प्रसिद्ध खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई का जून 2016 को स्विट्ज़रलैंड स्थित वोह्लेन में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. कोर्चनोई तीन विश्व चैंपियनशिप मैचों में खेले लेकिन वे हर मैच में एनाटोली कारपोव से हार गये. वे कभी विश्व विजेता नहीं बन पाए.
•    वे एक पेशेवर शतरंज ग्रैंडमास्टर एवं लेखक थे.

नेपाल के वरिष्ठ संगीतकार अम्बर गुरुंग का जून 2016 को निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. गुरुंग नेपाली राष्ट्रगान के संगीतकार थे. वे लम्बे समय से मधुमेह एवं पार्किन्सन रोग से पीड़ित थे. उनका अंतिम संस्कार काठमांडू में पूरे राजकीय सम्मान सहित किया गयाइस दौरान उप-प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री भीम रावल भी मौजूद थे. नेपाली सेना ने उन्हें अंतिम सलामी दी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 जून 2016 को मथुरा के जवाहरबाग कांड हिंसा की घटना की न्‍यायिक जांच हेतु इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के सेवा निवृत्‍त न्‍यायाधीश इम्तियाज मुर्तजा को एक सदस्‍यीय जांच आयोग का अध्‍यक्ष बनाया है. उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा घटना की सीबीआई जांच कराने की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार ‍कि‍ए जाने के बाद यह आदेश दिया गया.  आयोग को छह बिंदुओं पर जांच पूरी करने हेतु दो माह का

संचार प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ शाहिद रसूल ने जून 2016 को एशिया राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर के निदेशक का पद ग्रहण किया. रसूल सीईएमसीए को दूरस्थ शिक्षा के लिए शैक्षिक संसाधनों का उचित उपयोग करने हेतु गाइड करेंगे. इससे पहले वे कश्मीर यूनिवर्सिटी में शैक्षिक मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के निदेशक थे. उन्होंने सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से संचार प्रौद्योगिकी में एमएस डिग्री प्राप्त की. इसके अतिरिक्त उन्होंने

रेलवे को गति देने और ट्रेनों के परिचालन में समय की पाबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कई तरह की कोशि‍शों में जुटी हुई है. इसी के तहत आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मालगाड़ियों के लिए अलग से ट्रैक बनाए जाने की भी कवायद तेज हो गई है. अगर रेलवे और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारियों की कोशिश रंग लाई तो चुनाव से पहले कुछ रेलखंडों पर अलग ट्रैक पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू भी हो

आयकर विभाग ने सालाना आयकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में दस्तावेज रहित ऑनलाइन प्रणाली को बढ़ावा देने की योजना के हिस्से के तौर पर ई-आयकर रिटर्न के लिए एटीएम आधारित वैधता प्रणाली शुरू की है। एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा कि करदाता का जहां खाता है उस बैंक द्वारा आपकी एटीएम की पूर्व-वैधता के जरिए इलेक्ट्रानिक सत्यापन कोड (ईवीसी) प्राप्त किया जा सकता है। एसबीआई ने कल से यह

जबलपुर के सीबीआई कोर्ट ने एक भ्रष्ट सरकारी अध‍िकारीउसकी पत्नीबेटे और बहू को सजा सुनाते हुए कहा कि अगर एक भ्रष्ट अधिकारी के परिजन रिश्वतखोरी से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल करते हैंतो वे भी बराबर के दोषी हैं. शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट के जस्टिस योगेश चंद्र गुप्ता ने डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट में बतौर डिप्टी अकाउंटेंट तैनात सूर्य कांत गौर पर अपने परिवार के तीन लोगों के अकाउंट में सरकारी फंड से 94 लाख रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनर रघुराम राजन ने देश से गरीबी हटाने का उपाय सुझाया है. सितंबर महीने में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले राजन ने कहा कि गरीबी से निपटने के लिए प्रति व्यक्ति आय 6000 डॉलर (लाख रुपये) करनी होगी. राजन ने कहा कि हमारी प्रति व्यक्ति आय 1500 डॉलर है. सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय 50 हजार डॉलर है. अभी हमें बहुत कुछ करना है. हर आंख से आंसू पोंछने के लिए हम अभी भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। बैठक के बाद बराक ओबामा ने कहा कि संवेदनशील तकनीक हस्तांतरण के लिए अमेरिका एनएसजी और एमटीसीआर में भारत के शामिल होने का समर्थन करेगा। पीएम मोदी ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) और मिसाइल तकनीक नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) सदस्यता के लिए समर्थन के लिए ओबामा का धन्यवाद

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन भारत में 300 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश 200 करोड़ डॉलर के पूर्व प्रस्तावित निवेश से अलग होगा। ये घोषणा अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजॉस ने किया। उन्होंने वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उनसे मुलाकात के बाद ये घोषणा की। यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) की बैठक के दौरान बेजॉस ने कहाअमेजॉन भारत में अगले कुछ सालों में 300 

केंद्र सरकार के किसानों के चीनी मिलों पर बकाये के भुगतान के लिये बनाये गये दबाव के बाद गन्ना पेराई सत्र 2015-16 के 87 प्रतिशत बकाये राशि का भुगतान कर दिया हैइसके बावजूद 6225 करोड़ रुपये मिलों पर अब भी बकाया है। खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सत्र 2015-16 के कुल बकाये राशि में से 87 प्रतिशत का अब तक भुगतान कर दिया गया

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने स्वयं को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया है। क्लिंटन ने कहा कि राष्ट्रपति बनने की होड में उन्होंने एक बड़ी पार्टी का नेतृत्व करके इतिहास रचा है। उन्होंने कल राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए वांछित प्रतिनिधियों की संख्या हासिल कर न्यू जर्सी में अपने प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स को पराजित किया। क्लिंटन ने अपने समर्थकों के नाम जारी एक




पीएम नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज सपोर्ट मेमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट (लेमोआ) समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। समझौते के तहत दोनों देश जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के सैन्य-तंत्र का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर कर सकेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में संयुक्त बयान जारी 

फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में एसबीआई की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुंधती भट्टाचार्य और आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर समेत चार भारतीय महिलाएं शामिल हैं। इस सूची में विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाएं शामिल हैं जो अरबों डॉलर के ब्रांड बना रही हैं और वित्तीय बाजारों में अहम भूमिका निभा रही हैं।फोर्ब्स की 2016 की 100 सबसे अधिक शक्तिशाली महिलाओं




No comments:

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/