Wednesday 29 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-21-06-2016-www.KICAonline.com-Hindi


जयपुर। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर पर्यटन के लिए विश्‍व स्‍तर पर जाना जाता है। जयपुर की इस छवि को बरकरार रखने के लिए जेडीए और वन विभाग ने यहां डेजर्ट पार्क बनाने की योजना बना रही है। राज्‍य सरकार से इस योजना को क्‍लीयरेंस भी मिल गई है। इसके साथ ही वनविभाग और जेडीए को इस प्रस्‍ताव पर काम करने के लिए राज्‍य सरकार से फंडिंग की मंजूरी दे दी गई है। राज्‍य सरकार का मानना है कि



चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्‍य में लघु और मध्‍यम उद्योग (एसएमई) उद्योगों को विकसित करने के लिए स्‍टेट मिनी क्‍लसटर डेवलपमेंट स्‍कीम शुरू करने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार इस स्‍कीम को इंटरप्राइजेज प्रमोशन पॉलिसी 2015 के तहत शुरू करेगी। इस स्कीम में एसएमई के लिए रिसर्चतकनीकडेवलपमेंट और मार्केटिंग को बेहतर किया जाएगा।

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बम बनाने वाली कंपनियों को फंड देता है। इसके चलते बैंक को 'हॉल ऑफ शेममें शामिल किया गया है। विश्व के 158 बैंकों में एसबीआई अकेला भारतीय बैंक हैजिसने क्लस्टर बम बनाने वाली कंपनियों में करोड़ो डॉलर इन्वेस्ट किए हैं. डच कैंपेन ग्रुप पैक्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में एसबीआई के अलावा विश्व के जो प्रमुख बैंक शामिल हैं उनमें जेपी मॉर्गन,

अंतरिक्ष वैज्ञानिक सौरमंडल से बाहर अब तक तकरीबन तीन हजार नए ग्रहों का पता लगा चुके हैं।नए ग्रह की खोज केपलर टेलीस्कोप की मदद से की गई है। वाशिंगटनआइएएनएस। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सौरमंडल से बाहर एक और ग्रह का पता लगाया है। आकार में वरुण (नेप्चून) से थोड़े बड़े के2-33बी नामक इस ग्रह की उम्र 50 लाख से एक करोड़ वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया गया है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक

मोजावेकैलिफोर्निया। अंतरिक्ष में मौजूद शक्तिशाली दिग्गजों से मुकाबला करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कोफाउंडर पॉल एलेन की स्पेस लॉन्च कंपनी स्ट्रेटोलॉन्च सिस्टम्स’ ने तैयारी कर ली है। इस मुकाबले के लिए कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा हवाईजहाज बना रही है और इसकी मदद से उपग्रहों को स्पेस के कक्षाओं में स्थापित करेगी। एलेन के निजी स्वामित्व वाली वल्कन एयरोस्पेस (Vulcan Aerospace) की

नई दिल्ली (प्रेट्र)। दक्षिण कोरिया से विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देने और निवेशकों को मदद देने के लिए कोरिया प्लस नाम से एक प्लेटफार्म बनाया गया है। भारतीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और दक्षिण कोरिया के वाणिज्य मंत्री जू ह्युांग्वान ने कोरिया प्लस लांच किया। भारतीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि भारत में कोरियाई निवेश को सहायता देने के लिए यह विशेष

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी करने वाले लोगों के 'पैनब्लॉक करने और एलपीजी सब्सिडी खत्म करने का फैसला लिया है. विभाग इनके अलावा कुछ और भी कड़े कदम उठाने जा रहा हैजिससे टैक्स चोरी करने वालों को बैंकों से लोन नहीं मिल सके. इनकम टैक्स रिटर्न न भरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए आयकर विभाग ने अपने अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे मामलों में जुर्माना लगाएं और कार्रवाई शुरू करें.

नई दिल्‍ली. सॉफ्टबैंक के प्रेेसिडेंट निकेश अरोड़ा ने इस्‍तीफा दे दिया है। अरोड़ा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी बोर्ड से क्‍लीन चिट मिलने के बाद उन्‍होंने इस्‍तीफे दे दिया। अरोड़ा का इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया। हालांकि फिलहाल वह सॉफ्टबैंक के एडवाइजर बने रहेंगे। अरोड़ा ने ट्वीट किया, 'मेरे आगे बढ़ने का सही समय है। इंडियन र्स्‍टाटअप को सपोर्ट जारी रहेगा।' - माना जा रहा है कि

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दो करोड़ रुपए तक के कारोबार वाली छोटी कंपनियां अगर अनुमानित कराधान योजना का विकल्प अपनाती हैं तो उन्हें अपने खाते का ऑडिट करने की जरूरत नहीं होगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिस करदाता का कारोबार दो करोड़ रुपए है और वे धारा 44एडी के तहत अनुमानित कराधान योजना का विकल्प चुनते हैंउन्हें अपने खाते का ऑडिट करने की जरूरत नहीं

लखनऊ (वेब डेस्क)। माफिया से नेता बने दो विधायकों के कौमी एकता दल का आज समाजवादी पार्टी में विलय हो गया। कौमी एकता दल को समाजवादी पार्टी के महासचिव तथा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। माना जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस विलय के पक्ष में नहीं थे। कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल सिंह

रोम में हुए स्थानीय चुनावों में 19 जून 2016 को वर्जीनिया राजी पहली महिला मेयर चुनी गयीं. रोम के पिछले 3000 वर्षों के इतिहास में वे पहली महिला मेयर हैं. सरकार विरोधी आंदोलन 'फाइव स्टार मूवमेंटकी उम्मीदवार को रेंजी के सेंट्रल-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) के उम्मीदवार रॉबटरे गियाचेती के साथ कड़े मुकाबले में 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. पेशे से वकील 37 वर्षीय राजी वर्ष 2018 में होने वाले राष्ट्रपति

लांगटांग: यह नेपाल में पर्वतारोहण का प्रसिद्ध स्थान है जो भूकंप के कारण काफी प्रभावित हुआ.अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने जून 2016 में मंगल ग्रह पर मौजूद 9.8 किलोमीटर चौड़े एक गड्ढे का नाम नेपाल के भूकंप प्रभावित स्थान लांगटांग के नाम पर रखा. लांगटांग नेपाल का एक गांव है जो 25 अप्रैल 2015 को आये भीषण भूकंप के कारण तबाह हो गया था. रिपोर्ट के अनुसारइस गांव में भूकंप एवं उसके बाद आये भूस्खलन से 215

कन्नड़ फिल्म 'तिथिने जून 2016 को 19वें शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के एशिया न्यू टैलेंट अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार अपने नाम किया है. 'तिथिइस महोत्सव के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म थीजिसका प्रदर्शन महोत्सव के दौरान किया गया. भारत से बाहर पहली बार शंघाई में फिल्म का प्रदर्शन किया गया और मैं चीन एवं एशिया के विभिन्न हिस्सों के लोगों की

राजनीतिज्ञ से शिक्षाविद् बने एवं जेपियार एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक जेपियार का 18 जून 2016 को चेन्नई में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. उनका नाम जेसादीमई पंगिराज था. उन्हें तमिलनाडु में प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना करने का श्रेय जाता है. वे सत्याबामा यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति थे.
उन्होंने पुलिस अधिकारी के रूप में अपना करियर आरंभ किया. वे 1972 से 1987 तक एआईएडीएमके पार्टी के

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा श्रीलंका के तेज गेंदबाज शमिंदा इरंगा को गलत बॉलिंग एक्शन के कारण 19 जून 2016 को निलंबित किया गया.  श्रीलंका एवं इंग्लैंड के बीच 30 मई 2016 को हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद मैच अधिकारियों ने श्रीलंकाई टीम को एक्शन की संदिग्धता को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद शामिंदा को 14 दिनों के भीतर आईसीसी के समक्ष एक्शन की जांच करवानी थी जिसमे में फेल हुए. 

दुबई: भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने आज वनडे गेंदबाजों के लिये जारी आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल की जबकि जसप्रीत बुमरा और धवल कुलकर्णी ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद प्रगति की है। पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट हासिल किये थेवह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से महज तीन स्थान पीछे हैं तेज

नई दिल्ली : आगामी 23 जून को ब्रिटेन के लोग अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला लेने वाले हैं। ब्रिटेन के करोड़ लोगों का ये फैसला 128 करोड़ भारतीयों के जीवन पर भी असर डाल सकता है। इसलिए आज हमने ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के बीच संभावित इंटरनेशनल तलाक का एक DNA टेस्ट करने का फैसला किया है। ब्रिटेन के लोग वोटिंग के ज़रिए 23 जून को इस बात का फैसला लेंगे कि वो यूरोपियन

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अति सुरक्षित कहे जाने वाले विमान एयरफोर्स वन की चर्चा तो आपने सुनी होगी। एयरफोर्स वन को दुनिया की कोई भी ताकत भेद नहीं सकती। इसी एयरफोर्स वन की तर्ज पर हमारे देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए भी तैयार होने जा रहा है देसी एयरफोर्स वन। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयर फोर्स वन

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस खास दिन पर दिए जाने वाले दो योग पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें एक राष्ट्रीय एवं दूसरा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। मोदी ने चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में लगभग 30,000 योगार्थियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। मोदी ने कहा, ‘आज हम दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं..भारत ने दुनिया को अमूल्य विरासत दी

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 30,000 से अधिक लोगों के साथ योग अभ्‍यास किया तथा मधुमेह जैसी बीमारियों का प्राचीन आध्यात्मिक पद्धति से इलाज कराने पर जोर दिया। गौर हो कि आज दुनियाभर में अंतरराष्ठ्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर चंडीगढ़ में पीएम मोदी ने योग के कई आसनों के साथ रंग जमा दिया। सफेद रंग की टी शर्ट,

नई दिल्ली : परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की इंट्री पर चीन भले ही रोड़ा अटकाने की अपनी जी तोड़ कोशिश कर रहा हो लेकिन भारत उसके इन प्रयासों से विचलित नहीं है। भारत को अभी भी विश्वास है कि चीन मान जाएगा। इसी विश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को उज्बेकिस्तान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते। समझा जाता है कि मोदी एनएसजी सदस्यता के मसले पर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और श्रीलंका के राष्‍ट्रपति श्री मैत्रीपाला सिरीसेना कल सुबह जाफना में नवनिर्मित दुरईअप्‍पा स्‍टेडियम को संयुक्‍त रूप से श्रीलंका की जनता को समर्पित करेंगे। राष्‍ट्रपति सिरीसेना जाफना स्थित इस स्‍टेडियम में उपस्थित रहेंगेजबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दुरईअप्‍पा स्‍टेडियम को भारत सरकार द्वारा 7 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा

संवाद सहयोगीहरिद्वार: रचनात्मकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भेल हीप हरिद्वार के बौद्धिक संपदा अधिकारअनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में आयोजित 44 वीं स्कॉच सम्मिट के दौरान प्रतिष्ठित 'स्कॉच बीएसई अवार्ड 2016' से सम्मानित किया है। भेल की ओर से यह अवार्ड अपर महाप्रबंधक राजेश कोहली व अभियंता अभिनव कुमार ने प्राप्त किया। अवार्ड मिलने पर भेल हरिद्वार

बाजार नियामक सेबी ने कर चोरी और कालेधन को सफेद बनाने के लिए 112 कंपनियों पर प्रतिबंध के अपने अंतरिम आदेश की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा इन कंपनियों के खिलाफ स्टॉक एक्सचेंज तंत्र के दुरुपयोग का मामला भी है। इसके अलावा दूसरी तमाम कंपनियों के खिलाफ भी जांच चल रही है। नियामक ने 29 मार्च को अपने एक अंतरिम आदेश में 246 कंपनियों को बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। जांच में पाया गया था

पीपीएफ खाताधारकों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नए नियम लागू कर दिए हैं। अब आप पीपीएफ खाते का पूरा पैसा साल पूरे होने के बाद निकाल सकते हैंलेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैंवित्त मंत्रालय के नए नियम के मुताबिकआप पांच साल पूरा केहोने बाद अपने पीपीएफ खाते से उच्च शिक्षा या बीमारी के इलाज जैसे कारणों के लिए पूरा पैसा निकाल सकते हैं। खाताधारक अपने या अपने

जीएलए विश्वविद्यालयमथुरा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। ऑउटलुक मनीज बेस्ट एमबीए फिनांस रैंकिंग 2016 ने इस विश्वविघालय को नंबर वन रैंकिंग दी है। ऑउटलुक ने  इस यूनिवर्सिटी  के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट को उत्तर प्रदेश का नंबर वन बी-स्कूल का दर्जा दिया। जीएलए विश्वविद्यालय को कई और क्षेत्रों में भी बेस्ट रैंकिंग मिली है। ऑउटलुक मनीज बेस्ट एमबीए

टाटा मोटर्स एंट्री लेवल कार नैनो का ई-अवतार लाने वाली है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी। पहली बार ई-नैनो की झलक महाराष्ट्र में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। ई-नैनो के रियर साइट के बाएं फ्रेंडर पर पावर सॉकेट दिया गया है। टाटा ने साल 2010 में जिनेवा मोटर शो के दौरान ई-नैनो का कॉन्सेप्ट पेश

दूरसंचार नियामक ट्राई ने सोमवार को कहा है कि ज्यादातर दूरसंचार कंपनियों ने नेटवर्क प्रदर्शन में सुधार दिखाया है। हालांकि एयरटेलवोडाफोनरिलायंसएयरसेल और आईडिया को दिल्ली-एनसीआर में अपनी कॉल ड्राप दर प्रदर्शन को बेहतर बनाए जाने की जरूरत है। मई के लिए ट्राई के इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट के अनुसारदिल्ली-एनसीआर में जी नेटवर्क की गुणवत्ता को मापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मानकों

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने देश के शीर्ष गेंदबाज आर अश्विन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब उनके पास अगले मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की बारी है। टी-20 सीरीज से पहले वनडे सीरीज में बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उन दुर्लभ भारतीय गेंदबाजों (कृष्णमचारी श्रीकांतअमित मिश्रा और मोहम्मद शमी) में शुमार हो गए थे जिन्होंने किसी एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बार 4-4 बार विकेट लेने का

टिकट वेटिंग के झंझट से जूझ रहे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक नई खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय रेलवे अब ऑनलाइन वेटिंग टिकट जारी नहीं करेगा। अब केवल कन्फ‍र्म और आरएसी टिकट ही ऑनलाइन मिलेंगे. लोगों की मांग के बाद अब रीजनल भाषा में भी टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। भारतीय रेलवे एक जुलाई से राजधानीशताब्दीदुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह ही सुविधा ट्रेन चलाएगा। इन ट्रेनों में

केंद्र सरकार मौजूदा आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकार की घोषणा जल्द करेगी और नए गवर्नर की तलाश के लिए कोई पैनल नहीं होगा। शीर्ष सरकारी सूत्र ने कहा, ‘यह (नए गवर्नर की घोषणा) समय रहते कर दी जाएगी। हम नहीं चाहते कि अनावश्यक अटकलबाजी हो।’ सूत्र के अनुसारनए गवर्नर के चयन की प्रक्रिया पहले से ही शुरू की जा चुकी है। सूत्र ने यह भी बताया कि रिजर्व बैंक के नए गवर्नर की

ऐसे लोग विरले ही होते हैं जिन्हें कई क्षेत्रों में महारथ हासिल हो। ऐसे ही एक महारथी हैं इंस्पेक्टर वीरभान। वे पुलिस में रहकर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं तो विदेशी जमीन पर तिरंगा की शान बढ़ा रहे हैं। वे द्रोणाचार्य की तरह योग के नए खिलाड़ी भी तैयार करने में लगे हैं और खुद वर्ल्ड चैंपियनशिप में छह मेडल जीत चुके हैं। यही नहींअंतरराष्ट्रीय स्तर तक के 100 खिलाड़ी भी तैयार कर चुके हैं।

नई दिल्ली: भारत ने एफडीआई की नीति में बहुत बड़े बदलाव किए हैं। इसके तहत अब रक्षाउड्डयन से लेकर ई कॉमर्स तक के क्षेत्र में 100 फ़ीसदी विदेशी निवेश का रास्ता खुल गया है। इसके अलावा और भी कई क्षेत्रों में एफडीआई नीति में ढील दी गई है। यह फ़ैसला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक हाई लेवल मीटिंग में लिया गया। जिन अन्य क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को उदार किया गया है उनमें खाद्य उत्पादों का

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनयानी इसरो पहली बार गूगल की किसी कंपनी द्वारा बनाया गया हाई-टेक उपग्रह अंतरिक्ष में लॉन्च करने जा रहा हैऔर इसे बुधवार को श्रीहरिकोटा से अन्य 19 उपग्रहों के साथ लॉन्च किया जाएगाजो अपने आप में रिकॉर्ड लॉन्च होगा। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) अपनी 36वें प्रक्षेपण के दौरान 20 उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगाजिसकी लागत अन्य

गुवाहाटी: जब भारत के बाकी हिस्सों में साल के सबसे लंबे दिन का सूरज उगता है तब यहां के उत्तर पूर्वी हिस्से का काफी दिन गुज़र चुका होता है। देश के इस हिस्से में सूरज काफी जल्दी उग आता है लेकिन इनकी दिनचर्या भारत के बाकी हिस्से की तरह ही चलती है यानि दफ्तर 10 बजे ही खुलते हैंस्कूल बजे ही खुलते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि दिल्ली में रहने वाला व्यक्ति तरोताज़ा होकर ऑफिस पहुंचता हैवहीं उत्तर पूर्वी

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आज कोलकाता में अहम उम्मीदवारों के इंटरव्यू होने वाले हैं। BCCI ने जून को नए कोच के लिए विज्ञापन निकाला था और 10 जून की अंतिम तारीख तक बीसीसीआई के पास 57 आवेदन आए। इनमें से 36 नामों को पहले ही छांट कर बाहर कर दिया गया था। मतलब रेस में महज़ 21 नाम शामिल थे। अब सचिन तेंदुलकर,  सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली समिति आज कुछ अहम

मुंबई: देश के 19 द्वितीय श्रेणी के शहरों के रेलवे स्टेशनों पर 15 लाख से भी ज्यादा लोग हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट सेवा का लाभ उठा रहे हैं। यह जानकारी पिछले हफ्ते ही अग्रणी तकनीकी कंपनी गूगल ने दी। कंपनी ने हाल ही में इस प्रकार की सेवा सियालदहलखनऊ जंक्शनलखनऊ और गोरखपुर जंक्‍शन के स्‍टेशनों में शुरू की है। इसे मिलाकर देश में अब कुल 19 ऐसे शहर हो गए हैंयहां यह सुविधा मिल रही है। गूगल ने अपने

नई दिल्ली: ग्रुप-बी में रूस और वेल्स के बीच मुकाबला वेल्स टीम के लिए बेहद अहम था। जीत के साथ वेल्स की टीम इतिहास रच सकती थी। 58 साल बाद किसी बड़े फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बना सकती थी। सामने रूस की चुनौती थीजिन्हें 1966 वर्ल्ड-कप क्वालिफ़ायर के बाद से वेल्स ने कभी नहीं हराया। छठे मिनट में गैरथ बेल की इस कोशिश ने बता दिया इस मैच में आगे क्या होने वाला हैबेल की पहली कोशिश


No comments:

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/